सुरेखा सुनील दत्त शर्मा
बेगम बाग (मेरठ)
**********************
आओ ना कुछ देर हमारे पास बैठो,
पुरानी बातें याद करते हैं,
मेरे हाथों को हाथों में लेकर ,
बातें करना,
दुनिया से छुप छुप कर मिलना,
और आंखों में डूब जाना,
क्या याद है तुम्हें….
घंटों घर के बाहर घूमना, रातों को जागना,
चांद को ताकना, आसमान के तारे गिनना,
क्या याद है तुम्हें…..
आओ ना कुछ देर हमारे पास बैठो,
पुरानी बातें याद करते हैं…….
दोस्तों में हो कर भी तुममें खोए रहना,
वो कॉलेज बदलना वो रास्ता बदलना,
क्या याद है तुम्हें…..
किताबों में छिपाकर तेरा फोटो रखना,
लबों पर तेरा नाम आना,
अचानक किसी का आवाज लगाना,
जल्दी से किताब छुपाना,
क्या याद है तुम्हें…..
आओ ना कुछ देर हमारे पास बैठो,
पुरानी बातें याद करते हैं,……
वो तेरा दुल्हन बनना किसी और के रंग में रंगना,
किसी और का होना उसके नाम की मेहंदी रचाना,
तुम्हारी शादी में अपने आंसू छुपाना
क्या याद है तुम्हें…….
ना चाहते हुए तुम्हारे सामने घंटों नाचना,
मुझसे प्यार करना, वादा करना, अठखेलियां करना,
मुझे रोता तड़पता छोड़ किसी और की,
डोली में बैठ कर चली जाना,
वादा लेकर कि भूल जाऊं तुम्हें,
क्या याद है तुम्हें……
आओ ना कुछ देर हमारे पास बैठो,
पुरानी बातें याद करते हैं….
तेरी खुशियों को पंख लगाना
वो मंदिर में माथा टिकाना,
तेरा नाम लबों पर ना लाना,
अपने जज्बातों को दबाना,
क्या याद है तुम्हें…….
आओ ना कुछ देर हमारे पास बैठो,
पुरानी बातें याद करते हैं…..
जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर
तेरा अचानक यूं सामने आना,
तेरे आंसुओं के सैलाब का वो
सब कुछ कह देना,
“शायद”
सच में
सब कुछ
आज भी याद है तुम्हें……
आओ ना कुछ हमारे पास बैठो,
पुरानी बातें याद करते हैं……
.
परिचय :- सुरेखा “सुनील “दत्त शर्मा
उपनाम : साहित्यिक उपनाम नेहा पंडित
जन्मतिथि : ३१ अगस्त
जन्म स्थान : मथुरा
निवासी : बेगम बाग मेरठ
साहित्य लेखन विधाएं : स्वतंत्र लेखन, कहानी, कविता, शायरी, उपन्यास
प्रकाशित साहित्य : जिनमें कहानी और रचनाएं प्रकाशित हुई है :-
पर्यावरण प्रहरी मेरठ, हिमालिनी नेपाल,हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) इंदौर, कवि कुंभ देहरादून, सौरभ मेरठ, काव्य तरंगिणी मुंबई, दैनिक जागरण अखबार, अमर उजाला अखबार, सौराष्ट्र भारत न्यूज़ पेपर मुंबई, कहानी संग्रह, काव्य संग्रह
सम्मान : हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान एवं काव्य भूषण सम्मान मुंबई, वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान मेरठ, क्रांति धरा साहित्य रत्न सम्मान, पर्यावरण प्रहरी सम्मान
संप्रति : सचिव ग्रीन केयर सोसायटी, सचिव बीइंग वूमेन मेरठ मंडल
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…