📜««आज का पञ्चांग»»📜
************************************************************************************************************************************************************
कलियुगाब्द…………………….५१२१
विक्रम संवत्……………………२०७६
शक संवत्………………………१९४१
मास………………………………..चैत्र
पक्ष………………………………शुक्ल
तिथी…………………………..चतुर्दशी
संध्या ०७ .२९ पर्यंत पश्चात पूर्णिमा
रवि…………………………..उत्तरायण
सूर्योदय…………प्रातः ०६ .०४ .०९ पर
सूर्यास्त…………संध्या ०६ .४८ .२२ पर
चंद्रोदय…………संध्या ०५ .४८ .२४ पर
चंद्रास्त………….प्रातः ०५ .२० .३५ पर
सूर्य राशि…………………………..मेष
चन्द्र राशि………………………..कन्या
नक्षत्र………………………………हस्त
रात्रि ०९ .२३ पर्यंत पश्चात चित्रा
योग…………………………….व्याघात
दोप ०२ .५४ पर्यंत पश्चात हर्षण
करण……………………………..गरज
प्रातः ०८ .५५ पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु……………………………….बसंत
दिन……………………………..गुरुवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
१८ अप्रैल सन २०१९ ईस्वी ।
👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर ०२ .०० से ०३ .३५ तक ।
🌞 उदय लग्न मुहूर्त :-
मेष ०५ :५६ :०१ ०७ :३६ :२७
वृषभ ०७ :३६ :२७ ०९ :३४ :४४
मिथुन ०९ :३४ :४४ ११ :४८ :०३
कर्क ११ :४८ :०३ १४ :०३ :५२
सिंह १४ :०३ :५२ १६ :१५ :१९
कन्या १६ :१५ :१९ १८ :२५ :३७
तुला १८ :२५ :३७ २० :३९ :५२
वृश्चिक २० :३९ :५२ २२ :५५ :४०
धनु २२ :५५ :४० २५ :०० :५८
मकर २५ :०० :५८ २६ :४७ :५०
कुम्भ २६ :४७ :५० २८ :२१ :०८
मेष २८ :२१ :०८ २९ :५२ :०५
🚦 दिशाशूल :-
दक्षिणदिशा –
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक………………..२
🔯 शुभ रंग……………..पीला
✡ चौघडिया :-
प्रात: ०६ .०७ से ०७ .४१ तक शुभ
प्रात: १० .५१ से १२ .२५ तक चंचल
दोप. १२ .२५ से ०२ .०० तक लाभ
दोप. ०२ .०० से ०३ .३४ तक अमृत
सायं ०५ .०९ से ०६ .४३ तक शुभ
सायं ०६ .४३ से ०८ .०९ तक अमृत
रात्रि ०८ .०९ से ०९ .३४ तक चंचल |
📿 आज का मंत्र :-
|| ॐ गन्धर्वाय नमः ||
📢 सुभाषितम् :-
पात्रेभ्यः दीयते नित्यमनपेक्ष्य प्रयोजनम् ।
केवलं त्यागबुध्दया यद् धर्मदानं तदुच्यते ॥
अर्थात :-
किसी प्रकार के प्रयोजन बिना, जो केवल त्यागबुद्धि से दिया जाता है, वही धर्मदान कहलाता है ।
🍃 आरोग्यं :-
नीम के पत्ते खाने से लाभ –
२. आंखों के लिए –
आयुर्वेद यह कहा गया है कि नीम की पत्तियां आंखों के लिए बहुत ही गुणकारी है। नीम पत्तियां आपकी आंखों की रोशनी में सुधार कर सकता है। यह किसी भी तरह की जलन, थकावट या लाली का इलाज करने के लिए आप कुछ नीम के पत्तों को भी उबालें, पानी को पूरी तरह ठंडा कर दें और फिर इसे आंखों को धोने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
⚜ आज का राशिफल :-
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। भरपूर प्रयास करें। भाग्य का साथ मिलेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार के साधनों में वृद्धि होगी। घर-बाहर जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रमाद न करें।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। चित्रकारी व संगीत आदि में रुचि रहेगी। नए विचार मन में आएंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। जल्दबाजी न करें। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
विवाद को बढ़ावा न दें। मेहनत का फल कम प्राप्त होगा। थकान व कमजोरी रह सकते हैं। कोई बुरी सूचना मिल सकती है। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पहले की गई मेहनत फल प्राप्त होगा। समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। व्ययवृद्धि होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार मनमाफिक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। मित्रों का साथ रहेगा।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
छोटी-मोटी पारिवारिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। भेंट उपहार की प्राप्ति होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे। दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों से सावधानी आवश्यक है।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पुराना रोग उभर सकता है। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। जल्दबाजी हानिकारक रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है। दूसरों की अपेक्षा बढ़ेगी। कार्य में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। नए कारोबारी अनुबंध होंगे। संपर्कों का लाभ लें। शत्रु परास्त होंगे। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। प्रमाद न करें।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
कार्यक्षेत्र में सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। नए काम मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। समाजसेवा करने की इच्छा जागृत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जल्दबाजी न करें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अध्यात्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी मामले में विजय प्राप्त होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। विवाद को बढ़ावा न दें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश में जोखिम न लें। यात्रा में विशेष सावधानी रखें।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय सहयोग से अटके काम पूर्ण होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो