Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: सत्यम पांडेय

जाग नौजवान
कविता

जाग नौजवान

सत्यम पांडेय राजीव नगर (गुरुग्राम) ******************** जाग मेरे नौजवान ये देश पुकारे, तेरी साँसों से भरे दूजे हुंकारे, इस देश में कमी है तुझ जैसे महानो की, धरती भरी पड़ी है, बुजदिल हैवानो की, देश की तरक्की और देश की भलाई, एसे है जैसे हो कोई दूध की मलाई, बाँटें कोई और चाटें कोई और, इसी बात का चारों दिशाओं में है शोर, आज तु जाग, भूमी को नवाज़, दुश्मन तु भाग, आज नया है राग, तेरी आँखों में देख के, तुझको हरा दूंगा, देश का अपना तिरंगा फेहरा दूंगा, मुझको जो डरएगा मैं उसको डरा दूंगा देश का झंडा फेहरा दूंगा। देश पर आँच आये सह जाए हम, सीधी सीधी बात करे हम को न कोई गम, देश में पले है देंगे देश के लिए जान, देश के शाहीदों की बढ़ती है शान, आगे तुम भी आओ, करो देश का कल्याण, बात मेरी मानो, ए मेरे नौजवान। परिचय :- सत्यम पांडेय पिता : प्रमोद पांडेय निवासी : राजीव नगर, गुरुग्राम ...
ख्वाब
कविता

ख्वाब

सत्यम पांडेय राजीव नगर (गुरुग्राम) ******************** जिंदगी से तन्हा हूँ, ख्वाबो में जिये जा रहा हूँ, कुछ राज़ दिल के किये बयाँ, कुछ करने जा रहा हूँ, दे ताकत मेरे ईश्वर तु मुझको इतनी, जो कहने थे लफ्ज़ उससे सभी, उनको छोड़ और सब कुछ कहे जा रहा हूँ। कुछ बातें सिर्फ कही नही जाती, महसूस की जाती है, अक्सर ये बताती नहीं लेकिन फिक्र जताती है, शायद कदर उसको भी होगी मेरे इन अफसानों की, जुबां से न कहे फिर भी इशारों में बताती है। अगर जान भी माँगोगे तो मना फिर भी नही करेंगे, मगर जीने के बहाने हम ढूढ़ते जरूर रहेंगे, क्योंकि जुदा तुझसे तो रह न पाएँगे कही भी, "जा जीले उसके संग" मेरे रब भी मुझसे कहेंगे। की देख तेरा नूर, चमन में उतरा चांद है, काश तू मेरे साथ होता, बस इतनी सी फरियाद है, जैसे वो तारा रहता हैं चाँद संग हरदम, वैसे ही तेरे बिना, मेरी जिंदगी बर्बाद ह...