लघुकथाकार सतीश राठी एवं सूर्यकांत नागर सम्मानित
भोपाल। लघुकथा शोध केंद्र, भोपाल के द्वारा आयोजित एक आभासी कार्यक्रम में इंदौर शहर के लघुकथाकार एवं क्षितिज पत्रिका के संपादक सतीश राठी को एवं कथाकार श्री सूर्यकांत नागर को सम्मानित किया गया। इन्हें पद्मश्री रामनारायण उपाध्याय स्मृति लघुकथा सम्मान वर्ष २०२० एवं वर्ष २०२१ के लिए प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस आभासी कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे के द्वारा की गई तथा प्रमुख अतिथि के रूप में वनमाली सृजन पीठ के निदेशक श्री मुकेश वर्मा उपस्थित रहे।
लघुकथा शोध केंद्र भोपाल की निदेशक श्रीमती कांता राय ने बताया कि लघुकथा के उन्नयन के लिए आप दोनों लघुकथाकार पिछले ४० वर्षों से सतत कार्यरत हैं और निरंतर लघुकथा लेखन के द्वारा देश विदेश में अपना स्थान स्थापित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों लघुकथाकारों की लघुकथाओं का विविध भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है।
...