हिंसा
संजय वर्मा "दॄष्टि"
मनावर (धार)
********************
धर्मनिरपेक्षता हिंसा को
पहचान नहीं पा रही
उकसावे में जल रही दुनिया
या किसी की शह पर
चल रही हिंसा की
शतरंज चाले
अहिंसा और शांति का
पाठ पढ़ाने वाले
कबूतर के पंख जल चुके
बेवजह की हिंसा में
विकास की राहें
साँप सीढ़ी के खेल
समान होने लगी
ऊपर तक पहुँचने पर
हिंसा का साँप
बेगुनाहों को काट लेता
वो फिर जन धन
की हानि के साथ
वापस नीचे आ जाते
कब रुकेगी हिंसा
कौन रोकेगा हिंसा को
हर बार भड़कने से
भय के काले बादल छाए रहते
धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में
भाई तो है
मगर चारा
हिंसा में जलने लगा।
परिचय : संजय वर्मा "दॄष्टि"
पिता : श्री शांतीलालजी वर्मा
जन्म तिथि : २ मई १९६२ (उज्जैन)
शिक्षा : आय टी आय
निवासी : मनावर, धार (मध्य प्रदेश)
व्यवसाय : ड़ी एम (जल संसाधन विभाग)
प्रकाशन : देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में...