Thursday, November 21राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: संजय जैन

हिंदी भाषा
कविता

हिंदी भाषा

संजय जैन मुंबई ******************** हिंदी ने बदल दी प्यार की परिभाषा। सब कहने लगे मुझे प्यार हो गया। कहना भूल गए आई लव यू। अब कहते है मुझ से करोगी..। कितना कुछ बदल दिया हिंदी की शब्दावली ने। और कितना बदलोगे अपने आप को तुम। हिंदी से शोहरत मिली मिला इसी से ज्ञान। तभी बन पाया एक लेखक महान। अब कैसे छोड़ दू इस प्यारी भाषा को। ह्रदय स्पर्श कर लेती जब कहते है आप शब्द। हर शब्द अगल अलग अर्थ निकलता है। तभी तो साहित्यकारों को ये भाषा बहुत भाती है। हर तरह के गीत छंद और लेख लिखे जाते है। जो लोगो के दिलको छूकर हृदय में बस जाते है। और हिंदी गीतों को मन ही मन गुन गुनाते है।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक म...
कर्तव्य
गीत

कर्तव्य

संजय जैन मुंबई ******************** दीये का काम है जलना। हवा का काम है चलना। जो दोनों रुठ जाएंगे। तो मिट जाएगी ये दुनिंया।। गुरु का काम है शिक्षा देना। शिष्य का काम शिक्षा लेना। जो दोनों भटक जाएंगे। तो दुनियाँ निरक्षक हो जायेगी।। पुत्र का काम है सेवा करना। मातपिता का काम है पालन पोषण करना। जो दोनों एक दूसरे से मुंह मोड़ लेंगे। तो सारी दुनिंया बदल जाएगी।। इसलिए संजय कहता है, करो अपने कर्तव्यों का पालन। तभी सुंदर बन सकता, अपना ये वतन। इसलिए हमारा देश विश्व मे सबसे न्यारा है। जहाँ हर महजब के लोग हिल मिलकर रहते है।। जहाँ हर........।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहि...
साथ मिले तो
गीत

साथ मिले तो

संजय जैन मुंबई ******************** तेरे प्यार का मुझको, यदि मिले जाए आसरा। तो जिंदगी हंसकर के, गुजर जाएगी यू ही। दिल के अंधेरे में एक, प्रकाश की किरण जलेगी। और मेरा अकेलापन, शायद दूर हो जाएगा।। तुझे देखकर दिल, मेरा धड़कने लगा है। बुझे हुए दीये, फिर से जलने लगे है। कुछ तो बात है तुममें जो दिल की धड़कन हो मेरी। तभी तो उजड़े हुए बाग को, फिरसे खिला दिया तुमने ।। दिलों का मिलना भी, एक इत्तफाक ही तो है। तुमसे प्यार होना भी, एक इत्तफाक ही तो है। तभी तुम बार बार मेरे, सपनो में आते जाते हो। ये कोई इत्तफाक नही, तेरे दिल में भी कुछ तो है।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहित बहु...
परोपकार
गीत

परोपकार

संजय जैन मुंबई ******************** दीपक खुद जलकर के, अंधेरा दूर करता है। गुरु शिष्यों को शिक्षा देकर, उन्हें लायक बनाता है। तभी तो दुनियाँ में, इंसानियत जिंदा है। और ये दुनियाँ इसी तरह, से निरंतर चलती रहेगी।। तपस्या करने वाला, सच्चा साधक होता है। वो अपने तप और ज्ञान से, दुनियाँ को महकता है। परन्तु कुछ अपवाद, इसमें भी देखे जा रहे। अपने अहंकार के कारण खुदी वो मिटा रहे।। जो करते है निस्स्वार्थ भाव से, सेवा और भक्ति को। उन्हें ही मनबांछित फल, निश्चित ही मिलता है। तभी तो आज भी गुरु और भगवान में । लोगो की आस्था, आज तक जिंदा है।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहित बहुत स...
यादों के सहारे
गीत

यादों के सहारे

संजय जैन मुंबई ******************** पुरानी यादों के सहारे, जीये जा रहा हूँ मैं। तुझे याद है कि नहीं, मुझे कुछ पता नही। तेरी बेरुखी अब मुझसे, नहीं देखी जा रही। तुझे कुछ पता है कि में कैसे जी रहा तेरे बिना।। मुझे मालूम होता कि, मोहब्बत में ये सब होगा। तो में निश्चित ही ये दिल, किसी से भी न लगता। मगर मोहब्बत कोई करता, नही सोच समझकर। ये दिल तो अपने आप, किसी से लग जाता है।। मोहब्बत का दस्तूर ही, कुछ ऐसा होता है। किसको खुशीयाँ देता है, तो किसको गम भी देता है। यही तो जिंदगी का सही, चक्र जीवन में चलता है। किसको प्यार मिलता है, किसको नफरते मिलती।। मोहब्बत करने वालो का, अलग ही अंदाज होता है। पुरानी यादों के सहारे, जीये जा रहा हूँ मैं। और जामने के दर्द को पिये जा रहा हूँ अब तक।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई मे...
मजाक न बनाये
कविता

मजाक न बनाये

संजय जैन मुंबई ******************** तेरी यादों को अब तक, दिल से लगाये बैठा हूँ। सपनो की दुनियां में, अभी तक डूबा हुआ हूँ। दिल को यकीन नही होता, की तुम गैर की हो चुकी हो। और हकीकत की दुनियां से, बहुत दूर निकल गई हो।। मूनकिन नहीं की, मोहब्बत परवान चढ़ेंगी। तुम तो उसे दिल से, चाह रहे हो। पर उसकी निगाह, किसी ओर पर लगी हैं। और उसे लुभाने के लिए, तुम्हारे दिल से खेल रही हो।। अक्सर ऐसा देखा गया, मोहब्बत किसी और से। और दिल्लगी किसी, ओर से करते है। और अपनी निगाहों से दो को घायल करते है। ऐसे लोग प्यार मोहब्बत को खेल समझते हैं। और जमाने के लोग इन्हें मूर्ख समझते है।। क्योकिं ऐसे लोग, प्यार का मतलब जानते नहीं। फिर भी दिल की बातें करते हैं। और मोहब्बत को मजाक बनाते हैं। और अपनी जग हासाई खुद करवाते है।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करी...
रिश्ते में बंधे
गीत

रिश्ते में बंधे

संजय जैन मुंबई ******************** तेरे आने का मुझको, बहुत इंतजार रहता है। तेरे जाने का मुझको, बहुत गम भी होता है। ये आना और जाना, बंद हो सकता है? अगर बंध जाये दोनों एक पवित्र रिश्ते में।। मोहब्बत करना और निभाना, बहुत बड़ी चुनौती है। जो हर किसी के बस की बात, नही होती है यारो। तभी बहुत सी मोहब्बतें, बीच में ही टूट जाती हैं। फिर वो दोनों प्रेमी जन, कही के भी नहीं रहते।। तमन्नाएं बहुत होती हैं, दो जबा दिलों में। मोहब्बत करने का ज़ुन्नुन, दिल दिमाग पर रहता हैं। मगर अंजाम का उन्हें, पता कुछ भी नहीं होता। की इस रास्ते पर कितने कांटे, अभी चुभना बाकी हैं।। . परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं ह...
साथी
गीत

साथी

संजय जैन मुंबई ******************** कटती नहीं उम्र अब तेरे बिना। मुझको किसी से मानो प्यार हो गया। जिंदगी की गाड़ी अकेले अब चलती नहीं। एक साथी मुझे अब जरूरत आ पड़ी।। मिलना मिलाना जिंदगी का दस्तूर है लोगो। खिल जाता है दिल जब कोई अपना मिलता है यहां। जिंदगी के इस सफर में मिलकर चलो सभी। यूँही जिंदगी हंसते हुए गुजर जायेगी।। मतलबी लोगो से थोड़ा बच के तुम चलो। कब धोका तुम्हें दे देंगे पता चलेगा भी नहीं। इसलिए अपनेपन की परिभाषा तुम सीखो। फिर उसके अनुसार ही अपनो को तुम चुनो।। जीवन तुम्हारा सही में संभाल जाएगा। हर मुश्किल की घड़ी में तुम्हें दिख जाएगा। कौन कौन तेरे साथ खड़े है मुश्किल की घड़ी में। सब कुछ तुझे समाने नजर आएगा।। अच्छे बुरे लोग सभी तुझे दिख जाएंगे। संसार का चक्र तुम्हें दिख जायेगा। जिंदगी को जीना कोई आसान काम नहीं। मिल जुलकर जीओगें तो जिंदगी में आनदं आएगा।। . परिचय :- बीना (मध्यप्र...
सच को समझे
कविता

सच को समझे

संजय जैन मुंबई ******************** समय बदल देता है, लोगो की सोच को। पैसा बदल देता है, उसकी वाणी को। प्यार बदल देता है, इर्शा और नफरत को। पढ़ाई बदल देती है, उसके बुधिक ज्ञान को। मिलने मिलाने से, मेल जोल बढ़ाता है। तभी तो लोगो में, अपनापन बढ़ाता है। जिससे एक अच्छे, समाज का निर्माण होता है। और लोगो मे इंसानियत का, एक जज्बा जगता है। जिससे लोगो के दिलो में, इंसानियत आज भी जिंदा है। माना कि परिवर्तन से, प्रगति होती है। परन्तु पुरानी परंपराओं से, आज भी संस्कृति जिंदा है। इसलिए भारत देश, विश्व मे सबसे अच्छा है। तभी तो सारे दुनियां की, नजरे भारत देश पर टिकती है। विश्व का सबसे बड़ा, बाज़ार हमारा इंडिया है। यहां के पढ़े लिखे लोगो को, विदेशी उठा ले जाते है। और उन्ही के ज्ञान से, विश्व बाजार को चलाते है। और दुनियाँ की महाशक्ति कहलाते है। और हम उनकी कामयाबी पर, भारतीय मूल का तम्बा लगते है। और इसी में खुश ह...
चोट छुपती नही
गीत

चोट छुपती नही

संजय जैन मुंबई ******************** गीत लिखते हो तुम, गीत गाता हूँ में। सुन कर मेरा गीत, मुस्कराते हो तुम। मेरे धड़कनो में, बस गए हो तुम। दिल मेरा अब, मेरे बस में बिल्कुल नही। कैसे तुम को बताऊं, हा ले इस दिल का। चोट दिल पर लगी, जो छुपती नही। कुछ दवा या म्हलाम, तुम लगा दो इस पर। हम तेरी शरण में, आये है जानम।। अब रहा जाता नहीं, तेरे गीतों को गा के। दिल बहुत बैचैन, मेरा हो जाता है। तेरे दिल में, जो भी चल रहा है। एक बार तुम आकर, तुम मुझसे कहा दो। शायद दोनों के दिल, एक हो जाएंगे। एक नया इतिहास, हम दोनों लिख जाएंगे। और मोहब्बत अपनी, अमर कर जाएंगे।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक...
सच को समझे
कविता

सच को समझे

संजय जैन मुंबई ******************** समय बदल देता है, लोगो की सोच को। पैसा बदल देता है, उसकी वाणी को। प्यार बदल देता है, इर्शा और नफरत को। पढ़ाई बदल देती है, उसके बुधिक ज्ञान को। मिलने मिलाने से, मेल जोल बढ़ाता है। तभी तो लोगो में, अपनापन बढ़ाता है। जिससे एक अच्छे, समाज का निर्माण होता है। और लोगो मे इंसानियत का, एक जज्बा जगता है। जिससे लोगो के दिलो में, इंसानियत आज भी जिंदा है। माना कि परिवर्तन से, प्रगति होती है। परन्तु पुरानी परंपराओं से, आज भी संस्कृति जिंदा है। इसलिए भारत देश, विश्व मे सबसे अच्छा है। तभी तो सारे दुनियां की, नजरे भारत देश पर टिकती है। विश्व का सबसे बड़ा, बाज़ार हमारा इंडिया है। यहां के पढ़े लिखे लोगो को, विदेशी उठा ले जाते है। और उन्ही के ज्ञान से, विश्व बाजार को चलाते है। और दुनियाँ की महाशक्ति कहलाते है। और हम उनकी कामयाबी पर, भारतीय मूल का तम्बा लगते है। और इसी मे...
तेरे हवाले
कविता

तेरे हवाले

संजय जैन मुंबई ******************** प्यार को प्यार से जाने तो, कोई बात होती है। दिल को दिल से जानो तो, कोई बात होती है। मैं कैसे समझूँ की तू, मुझको चाहती है। कुछ तो दे दो इशारा तुम, अपनी आँखों से।। जब भी देखता हूँ तुझे दिल में एक हलचल होती। अंधेरे दिल में एक, रोशनी की किरण दिखती। तेरा क्या हाल है मुझे, कुछ भी नहीं है पता। हाल ए दिल मैं अपना तुझको व्या करता।। तेरे दिल में यदि, कुछ हो तो बता दो मुझे। आँखों से न सही तो खत लिखकर बता दो मुझे। मेरा तेरे संदेश का कब से इंतजार कर रहा। तेरी चाहात में अभी तक मैं जीये जा रहा हूँ।। प्यार से प्यार को समझो, तो कोई बात बने। दिल को दिल से जानो तो, कोई बात बने। हम तो तेरे कसम से, कब से दीवाने हैं। अब मेरी जिंदगी ये, तेरे ही हवाले है।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष...
वाणी सुनो
गीत, धर्म, धर्म-आस्था

वाणी सुनो

संजय जैन मुंबई ******************** विद्यासागर की वाणी सुनो। ज्ञान अमृत का रसपान करो। ज्ञानसागर दिव्य ध्वनि सुनो। जैन धर्म का पालन करो। विद्यासागर की वाणी सुनो।। आज हम सबका यह पुण्य है। मिला है हमें मनुष्य जन्म ..। किये पूर्व में अच्छे कर्म। इसलिए मिला मनुष्य जन्म। गुरुवर के मुखर बिंदु से। जिनवाणी का ज्ञान प्राप्त करो।। विद्यासागर की वाणी सुनो। ज्ञान अमृत का रसपान करो। वीर प्रभु जी की एक छवि। सदा दिखती है उनमें हमे.... । वीर प्रभु के कथनो को। साकार करने आये धरती पर । कलयुग में मिले है हमें । सतयुग जैसे गुरुवर।। विद्यासागर की वाणी सुनो। ज्ञान अमृत का रसपान करो। सदा आगम का अनुसरण करे। उसके अनुसार ही वो चले ... । बाल ब्रह्मचारियों को ही। वो देते है दीक्षाएं। पहले भट्टी में उन्हें तपते। सोना बनाकर ही छोड़ते है।। विद्यासागर की वाणी सुनो। ज्ञान अमृत का रसपान करो। संजय की प्रार्थना सुनो अग...
क्या है वो जिन्हें
कविता

क्या है वो जिन्हें

संजय जैन मुंबई ******************** कुछ तो बात है उनमें, तभी लोग उनके हो जाते है। अपने अपने प्यार का इजहार करने, गुलाब का फूल लेकर, बार बार सामने जाते है। भले ही कुछ बोल न सके, पर अपनी बात गुलाब दिखकर समझते है। और अपनी चाहत को, उन्हें दिखाते है।। कमबख्त ये दिल भी, कुछ ऐसा ही है। जो बार बार उनको, धडकनों में पुकारता है। और कहता है कि अब, दे दे दवा या जहर। दिल से तुझे पाने आये है।। मोहब्बत करने वाले, कभी भी डरते नहीं। जो जमाने से डरते है, वो मोहब्बत कर सकते नहीं। इतिहास मोहब्बत का देखो, आनरकाली सलीम नजर आएंगे। मोहब्बत होती है क्या वो बतलायेंगे।। मोहब्बत की खातिर अनारकली, जिन्दा चुनबाई जाती है। और मोहब्बत की कहानी को, हमेशा के लिए जिंदा रख जाती है। क्योंकि मोहब्बत नहीं देखती, राजा और रंक को। ये तो दिल से निभाई जाती है....। बस दिल से निभाई जाती है।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्...
प्यारे लगते है
कविता

प्यारे लगते है

संजय जैन मुंबई ******************** हँसता हुआ चेहरा, प्यारा लगता है। तेरा मुझे देखना, अच्छा लगता है। घायल कर देती है तेरी आँखे और मुस्कान। जिसके कारण पूरा दिन, सुहाना लगता है।। जिस दिन दिखे न तेरी एक झलक। तो मन उदास सा, हो जाता है। क्योंकि, आदि सा हो गया है, तुम्हे देखने को जो। कैसे समझाए दिल को जो अब बस में नहीं है।। तमन्ना है कि वो, रोज दिखते रहे। मेरे दिल में, वो बसते रहे। कभी तो हम, उन्हें पसंद आएंगे। अलग अलग रास्ते, फिर एक हो जाएंगे।। दिन जिंदगी का वो, यादगार बन जायेगा। प्यार का किस्सा, अमर हो जाएगा। जिस दिन इतिहास, इसे दौहरायेगा। तेरा मेरा प्यार, दुनियां वालो को समझ आयेगा।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्र...
प्रकृति की देन
कविता

प्रकृति की देन

संजय जैन मुंबई ******************** नदिया न पिये, कभी अपना जल। वृक्ष न खाए, कभी अपना फल। सभी को देते रहते, सदा ही वो फल और जल। नदिया न पिये कभी...।। न वो देखे जात पात, और न देखे छोटा बड़ा। न करते वो भेद भाव, और न देखे अमीरी गरीबी। सदा ही रखते समान भाव, और करते सब पर उपकार। नदिया पिये कभी.....।। निरंतर बहती रहती, चारो दिशाओं में नदियां। हर मौसम के फल देते, वृक्ष हमें सदा यहां। तभी तो प्रकृति की देन कहते, हम सब लोग उन्हें सदा। नदिया न पिये कभी...।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहित बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं। ये अपनी लेखनी का ज...
हमारे गाँव
गीत

हमारे गाँव

संजय जैन मुंबई ******************** गाँवों की संस्कृति का, कहना है क्या यारों। लोगों के दिलों में, बसता है जहां प्यार। इंसानियत वहां पर, जिंदा है अभी यारों। कैसे भूल जाएं, अपनी संस्कृति को। मिल बैठकर बाटते हैं, गम एक दूसरे के। जब भी कोई विपत्ति, आती है सामने से। सब मिलकर उसका, हल निकालते हैं। ऐसे हमारे मुल्क के, गाँव वाले ही होते हैं।। इतिहास को उठाकर, देखो जरा लोगों। गाँवों से ही निकले हैं, वीर महान योध्दा। अभी हाल में कितने, खिलाड़ी निकल रहे हैं। अपने देश का वो, नाम रोशन कर रहे हैं। गाँवों की संस्कृति का, आज भी जवाब नहीं हैं।। तभी तो कहते है कि मेरा भारत महान।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी र...
हौसलें बुलंद हो तो…
कविता

हौसलें बुलंद हो तो…

संजय जैन मुंबई ******************** चलते चले जा रहे, कुछ पाने के लिए। मंजिल का पता नहीं, फिर भी चले जा रहे है। सोच कर की कभी तो, हमे मंजिल मिलेगी। और इसी आशा में, जिंदगी जिये जा रहे हैं।। जीवन का लक्ष्य हम, एक दिन जरूर पाएंगे। कहने से पहले, कर के दिखाएंगे। और अपने जीवन को, सार्थक बनाएंगे। और हम अपने, कामों से जाने जायेंगे।। बिना आधार वालो ने भी, दुनियां में नाम कमाया है। जिन्हें मूर्ख समझा था, बाद में वो ही महाकवि, आकालिदास कहलाये है। दिल में चुभ जाती है, जब कोई बात। तो फिर सब बदल जाता है, और फिर जो भी होता है। वो इतिहास के पन्नो में हमें पढ़ने को मिलता है।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचन...
प्यार का महल
गीत

प्यार का महल

संजय जैन मुंबई ******************** मिलना बिछड़ना यारों, जिंदगी का एक पहलू है। वहां तुम तड़प रहे हो, यहां हम तड़प रहे है। मदहोश ये निगाहें, तुमको ही खोज रही है। जिसे तुम देख रहे हो, वो तेरे सामने खड़ा है।। किस्सा ये मोहब्बत का, किसने शुरू किया है। दिल बहुत मचलता, जब सामने से वो निकलते। न पाने की है चाहत, और न खोने का डर है। वो मेरे दिल में बसते, हम उनके दिल में रहते।। जब भी होते है अकेले, याद वो ही आते रहते। खाली पना ये दिल का, उनके बिना नही भरता। कैसे कहे हम उनसे, बन जाओ मेरी तुम सांसे। जिंदगी जियेंगे दोनों, हिल मिलकर यहां पर। करके मोहब्बत दोनों, बनायेंगे एक प्यार का महल।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय है...
बचपन क्या था
कविता

बचपन क्या था

संजय जैन मुंबई ******************** याद आ रहे है हमे, वो बचपन के दिन। जिसमे न कोई चिंता, और न ही कोई गम। जब जैसा जहां मिला, खा पीर हो गए मस्त। न कोई जाति का झंझट, न कोई ऊंच नीच का भेद। सब से मिलकर रहते थे, जैसे अपनो के बीच। पर जैसे-जैसे बड़े होते गये, वो सब हमे सीखा दिया। बचपन में अनभिज्ञ थे जिससे, स्वार्थ के लिए जहर पिला दिया। और मानो हमे बचपन का, सारा मतलब ही भूला दिया। तभी तो लोग कहते है, लौटकर बचपन आ नही सकता। और बचपन की यादों को, भूलाया जा नही सकता।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहित बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं। ये अपनी...
मोहब्बत करके देखो
कविता

मोहब्बत करके देखो

संजय जैन मुंबई ******************** किसी से मोहब्बत करना, बहुत अलग बात है। मोहब्बत कर के दिल में, उतार जाना बड़ी बात है। मगर लोगो ने मोहब्बत को, एक नुमाइश बना दिया। आज इससे तो कल उससे, करके दिखा दिया।। मोहब्बत कभी भी नुमाइश की, चीज हो नही सकती। जो ऐसा करते है, वो मोहब्बत कर नही सकते। मोहब्बत वो बंधन है, जो दिल से निभाना पड़ता है। अगर मोहब्बत समझना है, तो पढ़ो राधा कृष्ण, मीरा कृष्ण के चरित्रों को। मोहब्बत का सही अर्थ, समझ तुम्हे आ जायेगा।। मोहब्बत को जो लोग, नुमाइश समझते है। जिंदगी उनकी वीराना, एक दम हो जाती है। तभी तो सब होते हुए भी, अकेला घुट घुट कर जीता है। खुद अपनी जिंदगी को, नरक वो ही बनाता है।। ये दुनियाँ बहुत सुंदर है, इससे जीना तो सीखो। मोहब्बत करके लोगो के, दिल में बसना तुम सीखो। तुम्हारी जिंदगी पूरी, बदल जायेगी एक दिन। अमर हो जाओगे तुम, इतिहास के पन्नो में।। . ...
संगीत का महत्व
कविता

संगीत का महत्व

संजय जैन मुंबई ******************** सुनाकर मुझे अपना राग, मेरा मन बहलाते हो। थकान मेरी अपने गीतों से, तुम मिटाते हो। तभी तो संगीत को, महफ़िल की शान मनाते है। और हर राज दरबारों में, इन्हें स्थापित करते है।। समय ने फिर करवट ली, बदल गया सबका नजरिया। संगीत को मनोरंजन का, साधन माने जाने लगा। अब गांव और शहरों में, इसका आयोजन होने लगे। जिस से इंसानों की, थकान मिट ने लगी। और समाज में हर्ष उल्लास का, वातावरण बनने लगा।। काम के साथ साथ, लोग गीतों को सुनते है। और काम को, बड़े आनदं से करते है। मनोरंजन करके भी, वो कार्य क्षमता बढ़ाते है। तभी तो संगीत को, विशेष दर्जा दिलवा रहे है।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इ...
बच्चो को सही शिक्षा दे
आलेख

बच्चो को सही शिक्षा दे

संजय जैन मुंबई ******************** माँ बाप का परम कर्तव्य बनता है की वो अपने बच्चो को सही तालीम के साथ संस्कार और ज्ञान दे, ताकि आने वाले समय में उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होने के लिए कोई परेशानियो का सामना न करना पड़े। दोस्तों आज की शिक्षा व्यवस्था हमारी आने वाली पीढ़ी को पंगु बना रही है।आज दसवीं से पहले 9वी तक के छात्रों की एग्जाम व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, जिसके कारण शिक्षा का स्तर अब निरंतर गिरता जा रहा है। सरकार ये दबा अब जरूर कर रही है, की देश का हर नागरिक शिक्षित है परन्तु हकीकत कुछ और ही है। जो की एक भ्रहम ही पैदा करता है ? क्योकि हमने तो १ से ९ तक को सिर्फ पास करके ये बताया है, की सभी लोग कम से कम ९ तक पड़े है, भले ही उन्हें पांचवी कक्षा का ज्ञान न हो, परन्तु हमारी शिक्षा प्रणाली ने उन्हें ९वी का प्रमाण पत्र बिना कुछ किये ही प्रदान कर दिया। क्या इस तरह की व्यवस्था से द...
क्या कोई जानता है
कविता

क्या कोई जानता है

संजय जैन मुंबई ******************** जन्म से पहले और मृत्यु के बाद, क्या किसीको कोई जानता है? ये प्रश्न दुनियां बनाने वाले ने, हर किसी के मन में उलझाया है। और जीवो को उनकी शैली अनुसार, जीने का तरीका सिखलाया है। और इस भू-मंडल में सभी को, स्वंय की करनी के अनुसार उलझाया है।। जन्म से लेकर बोलने तक, मन ह्रदय पवित्र होता है। फिर मायावी लोगो का, खेल शुरू होता है। किसको क्या बुलवाना है, और ध्यान केंद्रित किस पर कराना है। जो कहा न सके सीधे सीधे, वो बात बच्चो से बुलबाते है। और अपना उल्लू सीधा करवाते है।। वाह री दुनियां और इसे बनाने वाले, क्या तूने दुनियां बनाई है। रिश्तों का अंबार लगाया, फिर अपास में लड़वाया। देख तमाशा इस दुनियां का, फिर कैसे रिश्तों को धूल चटवाया। सारी हदें पार करा दी, जब बेटा-बेटी को माँ बाप से, भाई बहिन को अपास में खूब लड़वाता है।। तभी तो कहते है जन्म से पहले, और मृत्यु...
त्यौहारों को विराम
कविता

त्यौहारों को विराम

संजय जैन मुंबई ******************** दो महीनों के लिए अब, बंद हुए धार्मिक त्यौहार। नये साल से फिर आएंगे, हिंदुओ के त्यौहार। तब तक मौज मस्ती, तुम सब कर लो। हम भी करते है आराम। क्योंकि प्रकृति ने दिया है, मौका हम सब को इसका।। कितना धर्म कर्म किया है खुद करो, अब अपना मूल्यांकन। क्या खोया और क्या पाया है, खुद ही जान लो इन दिनों में। सच्ची श्रध्दा और भक्ति का, फल हर किसी को मिलता है। क्योंकि भगवान भक्तों पर, दया करुणा भाव रखते है।। अहंकारियों का नाश सदा, स्वंय मनुष्य ही करता है। और दोष विपत्तियों का, वो भगवान पर मढ़ता है। किया नही दान धर्म और फिर भी पाने की चाहात रखता है। अब तुम ही बतलाओ लोगो, क्या बिना कर्म किये कुछ मिलता है? इसलिए ज्ञानी कहते है, श्रध्दा भाव रखो मन मे। फल की चिंता छोड़ कर, गुण गान प्रभु का किया करो।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन ...