राम का चरित्र
श्रीमती शोभारानी तिवारी
इंदौर म.प्र.
********************
राम राम से सुबह,
राम से ही शाम है,
राम से बड़ा जग में,
राम का नाम है।
माता पिता की आज्ञा से,
राजपाठत्याग दिया,
रघुकुल की रीत निभाई
वन जाना स्वीकार किया,
धर्म की रक्षा की,
अहिल्या का उद्धार किया,
अहंकारी रावण को,
युद्ध में परास्त किया,
तो दशरथ के राम,
पुरुषों में महान है।
राम-राम से सुबह,
राम से ही शाम है ।
हनुमान के दिल में,
धड़कन की हर श्वास में
निर्धन की कुटिया में,
केवट के विश्वास में,
शबरी के जूठे फल में,
दर्द के एहसास में,
धरती के ज़र्रे ज़र्रे में,
राम हैं आकाश में
तुलसीदास के नायकको,
बारंबार प्रणाम है।
राम -राम से सुबह,
राम से ही शाम हैं।
.
परिचय :- श्रीमती शोभारानी तिवारी
पति - श्री ओम प्रकाश तिवारी
जन्मदिन - ३०/०६/१९५७
जन्मस्थान - बिलासपुर छत्तीसगढ़
शिक्षा - एम.ए समाजश शास्त्र, बी टी आई.
व्यवसाय - शासकीय शिक्षक सन्...