डरो नहीं
श्रीमती मीना गोदरे 'अवनि'
इंदौर म. प्र.
********************
कोरोना जग में घूम रहा है
हिंसक क्रूर छली कपटी को,
डसने पल-पल घूर रहा है
चुन चुन दुश्मन मार रहा है
डरो नहीं अहिंसक भोले मानव
तुम्हारे पास कभी न आएगा
नहीं बिगाड़ा तुमने कुछ उसका
क्यों तुमको को डसने आएगा
बुद्धिमान है वह इंसानो से
बिन बात नहीं कुछ करता है
सहता रहा अन्याय बरसों तक
ललकारा जब, पानी सरसे उतरा है।
.
परिचय :-
नाम - श्रीमती मीना गोदरे 'अवनि'
शिक्षा - एम.ए.अर्थशास्त्र, डिप्लोमा इन संस्कृत, एन सी सी कैडेट कोर सागर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
दार्शनिक शिक्षा - जैन दर्शन के प्रथम से चतुर्थ भाग सामान्य एवं जयपुर के उत्तीर्ण छहढाला, रत्नकरंड - श्रावकाचार, मोक्ष शास्त्र की विधिवत परीक्षाएं उत्तीर्ण अन्य शास्त्र अध्ययन
अन्य प्रशिक्षण - फैशन डिजाइनिंग टेक्सटाइल प्रिंटिंग, हैंडीक्राफ्ट ब्यूटीशियन, बेकरी प्रशिक्षण आदि
सामाज...