Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: शिवम यादव

गर्मी
कविता

गर्मी

रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' =================================== इस गर्मी में    सिर से बहकर पसीना जब गालों के रेगिस्तान      पर आता है थोड़ा सा ठिठक कर    फ़िसल जाता है । नुनखराहट के साथ     हल्की ठन्डक लेकर सीने रूपी समुंदर में     जा छुप जाता है ।।    हल्की ठंडक पाकर  दिल फिर मचल उठता है   बिछड़े प्रेमी रूपी (सर्दी)     की याद दिलाकर खुद शरीर रुपी    ज़मीन पर शहीद      हो जाता है ।।। लेखक परिचय : नाम शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं रुचि :- अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन " आप भी अपनी कविताएं...
वो पालता है
कविता

वो पालता है

रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' =================================== कर्ज पर कर्ज लेकर बाप जिस औलाद को पालता है      वही पिता बनते ही  अपने पिता को दुतकारता है कितनी दुश्वारियाँ सहकर वो      उसे पालता है लेकिन बुढापा के समय वही बेटा बाप से मुहँ    क्यों मोड़ता है आज तक बाप से सीखने वाला    कल तक अन्जाना था वही आज़ लौटकर बाप को     ज्ञान बाँटता है कुछ औलादे पैरों पर   खड़े होते ही अपने माँ-बाप अशब्द     बोलते हैं वक्त के बिगड़ते ही (गर्ज़) बाप से रिश्ता जोड़ता है लेखक परिचय : नाम शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं रुचि :- अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता...
तेरे बिन
कविता

तेरे बिन

रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' =================================== कितनी राते कितने दिन   मैं जिया हूँ तेरे बिन मिलती थी तन्हाई मुझसे      मेरे यारा जब         तेरे बिन होकर द्रवित तन-मन मेरा बहस खुद से कर लेता था बनकर के लहू के आँशू मेरा दिल रो उठता था         तेरे बिन ख्वाब सजाए वो बैठा था कई भोरों से शामों तक शीशा जैसी बिखर गई थी    उसकी खामोशी फिर            तेरे बिन कई सपनें व वादे      टूटे थे लाखों पथिक निकल     चुके थे उसके दिल की राहें सूनी थीं        तेरे बिन लेखक परिचय : नाम शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं रुचि :- अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को न...