Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: वीणा मुजुमदार

न करो हिन्दी की चिन्दी
कविता

न करो हिन्दी की चिन्दी

वीणा मुजुमदार इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** लिखो हिन्दी पढो हिन्दी सुनो हिन्दी कहो हिन्दी गुनो हिन्दी समझो हिन्दी भाषाओँ के माथे की बिंदी हिन्दी- दिवस मनाते हो दिनों बाद भूल जाते हो कहते हो राष्ट्रभाषा है हिंग्लिश में घुस जाते हो प्रांत अनेकों भाषाओं के ये एक राष्ट्र है हिन्दुस्तान नानाविध भाषाईयों की एक राष्ट्रभाषा है जान सरल सहज मीठी बोली लगती हमको प्यारी है भाव सभी अभिव्यक्त करती मनभाती शान हमारी है देश-विदेश में मान बढाती भाषा गौरव देती सम्मान हम हिन्दी के हिन्दी हमारी हिन्दी हमारी है पहचान छिद्रान्वेषी न बनकर करो हिन्दी का सम्मान मातृभाषा ये राष्ट्रभाषा ये दे दो इसको इसका सम्मान। परिचय : वीणा मुजुमदार निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।...
नया साल
कविता

नया साल

वीणा मुजुमदार इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मैं क्यूं अलविदा कहूं बीते साल को वही कल नया साल दिखलायेगा लम्हा-लम्हा करके वक्त गुजरता जायेगा इक वक्त बाद बीता साल कहलायेगा। जो मेरे संग संग हैं उन्हें मुबारक नया साल जिन्हें खो दिया गत में रहेगा उनका मलाल। कुछ मिश्रित यादों भरा याद रहेगा गुजरा साल कुछ ने खींची टांगे और निकाली बाल की खाल। कुछ अनुभव तीखे मीठे थे कुछ थे खट्टे कड़वे नये वर्ष के नये अनुभव हों सारे मीठे मीठे। कुछ प्यारे पल मिले औ कुछ ग़म भरी यादें कुछ पलों ने किये नये साल में मिलने के वादे। गलती हुई हमसे ग़र कान पकड़कर माफ़ी दे दो कान न पकड़ेंगे हम दोबारा हमसे तुम वादा ले लो। इस ठंडे मौसम में चलो कुछ गर्मी लायें रिश्तों की गर्माहट में नया साल मनायें। परिचय : वीणा मुजुमदार निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करत...
न करो हिन्दी की चिन्दी
कविता

न करो हिन्दी की चिन्दी

वीणा मुजुमदार इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** लिखो हिन्दी पढो हिन्दी सुनो हिन्दी कहो हिन्दी गुनो हिन्दी समझो हिन्दी भाषाओँ के माथे की बिंदी हिन्दी-दिवस मनाते हो दो दिनों बाद भूल जाते हो कहते हो राष्ट्रभाषा है हिंग्लिश में घुस जाते हो प्रांत अनेकों भाषाओं के ये एक राष्ट्र है हिन्दुस्तान नानाविध भाषाईयों की एक राष्ट्रभाषा है जान सरल सहज मीठी बोली लगती हमको प्यारी है भाव सभी अभिव्यक्त करती मनभाती शान हमारी है देश-विदेश में मान बढाती भाषा गौरव देती सम्मान हम हिन्दी के हिन्दी हमारी हिन्दी हमारी है पहचान छिद्रान्वेषी न बनकर करो हिन्दी का सम्मान मातृभाषा ये राष्ट्रभाषा ये दे दो इसको इसका सम्मान। परिचय : वीणा मुजुमदार निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक ह...