Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: विनोदसिंह गुर्जर

ग्राम नेऊ गुराड़िया में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्यिक

ग्राम नेऊ गुराड़िया में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

महू। बीती रात अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू इकाई के तत्वाधान में प्रायोजक श्री इन्दरसिंह जी तंवर की वैवाहिक वर्षगांठ पर शानदार विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से नारी को समर्पित कविताओं का पाठ किया गया। आमंत्रित कवियों में धीरेन्द्र जोशी, विनोदसिंह गुर्जर, एस के अस्थाना, भगवानदास तरंग, दामोदर विरमाल, यश कौशल, शिवकुमार शर्मा, डॉ. विमल सक्सेना, देवांशी गुर्जर, विजय पांडे आदि ने अपनी एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई व देर रात तक समां बांधे रखा। इसी बीच प्रायोजक व गांव के वरिष्ठ जनों द्वारा कवियों को सम्माननित किया गया। वरिष्ठ कवि धीरेन्द्र जोशी द्वारा सफल संचालन किया व छायांकन सत्यप्रकाश चौहान द्वारा किया गया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्...
हासलपुर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन
साहित्यिक

हासलपुर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

महू। बीती रात ग्राम हासलपुर में कुं. सार्थक ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू इकाई द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। आमंत्रित कवियों द्वारा देर रात्रि तक खूबसूरत समां बांधा गया। बहुत ही उम्दा श्रोताओं के बीच कार्यक्रम की शुरुआत बालकवि सिद्धार्थ विरमाल (हम करें या ना करें) से की। तदुपरांत देवांशी गुर्जर (कैसा धुंआ उठ रहा), गगन खरे (मैं किसान हूँ), शिव शर्मा (गोरी गोरी छोरी खड़ी), यश कौशल (शिव स्वर है संगीत है), भगवानदास तरंग (अकड़म बकडम कुछ भी), दीपक जैसवानी (रोशनी की तलाश मैं), पायल परदेशी (क्या होगा अवमानताओं का), दामोदर विरमाल (मां सरस्वती तू मुझको), डॉ. विमल सक्सेना (आज सड़क पर फिर), एस. के. अस्थाना (भीगा है गरेबान मेरा), हरीश वर्मा (गर ईमान सलामत हो), दशरथसिंह ठाकुर (मधुमास जब जब मुस्काया), पूजा माहेश्वरी (वो बचपन का ज़माना), पवन मकवाना (फिर इस बार होली पर वो), विनोद...
विनोदसिंह गुर्जर हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

विनोदसिंह गुर्जर हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री विनोदसिंह गुर्जर को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक विनोदसिंह गुर्जर के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संप...
ग्राम आम्बाचन्दन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ
साहित्यिक

ग्राम आम्बाचन्दन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

महू : ग्राम आम्बाचन्दन में  नवरात्रि पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू और दुर्गा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। खचाखच भरे माता के दरबार में कवि धीरेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का चुटीला मुग्ध करने वाला संचालन किया। कवि सम्मेलन में ग्राम सरपंच जितेन्द्र पाटीदार और चोरडिया सरपंच  अशोक आंजना अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। देर रात तक चले कवि सम्मेलन को उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनियों से सराहा। कवि सम्मेलन में देशभक्ति, पर्यावरण,बेटी बचाओ,श्रंगार आदि विषयों के साथ जहाँ चिंतन पर मजबूर किया वहीं हास्य रस ने सबको हँसाया-गुदगुदाया । इस कविसम्मेलन ने श्रोताओं के मन पर अमिट छाप छोड़ी। सहभागी कवि गण थे - विनोद गुर्जर धीरेन्द्र जोशी भगवान दास तरंग सुरेशचंद्र अस्थाना बिंदु पंचोली यश कौशल सत्या ठक्कर पायल परदेसी कु देवांशी इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया के बि...