Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: रोशन कुमार झा

मानवता
लघुकथा

मानवता

रोशन कुमार झा झोंझी, मधुबनी (बिहार) ******************** मानवता मतलब मानव जो अपने घर परिवार समाज के लिए जो भलाई करता, इसके प्रमुख रूप दया, प्रेम, सहनशीलता, संघर्ष आदि है। यहाँ हम मानवता से सम्बंधित रचना प्रस्तुत किये है। :- बात हम बग़ल वाली की ही कर रहा हूँ, वही कोमल, बेबी, मीना की, उसकी नहीं उसकी मानवता की, वह तीनों मानव सेवा को पूजा पाठ और अपना धर्म मानती, तीनों अंधेरा में रोशन, दुख में सुख करके आनंद करने वाली, कुछ देकर तो कुछ अपनी मधुर वचन से वह कैसे तो जानिए, उन तीनों की घर की आस पास राखी नाम की ग़रीब लड़की रहती रही, बेचारी पढ़ना चाहती पर कैसे पढ़ती, लेकिन पढ़ी भी वह कैसे? तो वही कोमल, बेबी, मीना, राहुल, राजन के सहयोग से, पांचों मिलकर राखी की विद्यालय की शुल्क जमा करते, उसे किताब कॉपी खरीदकर देते और अरुण निःशुल्क ही पढ़ाते, इस तरह राखी बारहवीं तक पढ़ी, उन लोगों के सहयोग से। तो इस लघु कथा से ...
जब हमेशा के लिए सोता है जवान
कविता

जब हमेशा के लिए सोता है जवान

रोशन कुमार झा झोंझी, मधुबनी (बिहार) ******************** जब कोई जवान हमेशा के लिए सोता है, दिल क्या? मेरा दिमाग़ भी रोता है। क्योंकि कोई अपनी सिन्दूर तो कोई अपने लाल को खोता है, सच पूछो तो बड़ा दुख होता है, जब कोई जवान हमेशा के लिए सोता है। चाह कर भी नहीं देखते कि वह पतला है या मोटा है, बल्कि आँसू के साथ मैं एक दर्दनाक कविता बोता है।। क्योंकि मेरी कोई सीमा नहीं, दर्दनाक कविता लिखते वक़्त मेरे कलम के गति धीमा नहीं। यूं तो हर कोई आँसू पोछता है, पर हम यूं आँसू के साथ एक दर्दनाक कविता के बारे में सोचता है। जब कोई माँ अपनी पुत्र खोती, पाल-पोष कर बड़ा किये रहती, खिलाकर रोटी। जब कोई स्त्री अपनी सिन्दूर धोती, हम यूं रोशन आँसू के साथ लिख बैठते कविता उन शहीदों पर, इसे मत समझना पथरा-पोथी।। . परिचय :-  रोशन कुमार झा सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता निवासी : झोंझी, मधुबनी, बिहार, आ...