Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: रवि कुमार मौर्य

वादा करके निभाया करो
गीत

वादा करके निभाया करो

रवि कुमार मौर्य जमोलिया, बाराबंकी (उ.प्र.) ******************** इस तरह से न हमको बुलाया करो। कम से कम वादा करके निभाया करो।। जब हुई शब तो दिल ये धड़कने लगा। रुखसती देख कर क्यूँ तड़फने लगा।। कसमकश में न रखकर सताया करो, कम से कम वादा.....................।। दिल को मेरे ये एहसास होने लगा। जाने क्यूँ तू मेरा खास होने लगा।। आस दे सांस तुम न ले जाया करो, कम से कम वादा...................।। हम तुम्हारे बने तुम हमारे बने। दिल मिले खूबसूरत नजारे बने।। दूर रहकर न अब दिल दुखाया करो, कम से कम वादा....................।।   परिचय :- रवि कुमार मौर्य पिता : एडवोकेट मनोज कुमार मौर्य निवासी : ग्राम- जमोलिया, बाराबंकी (उ.प्र.) उद्घोषणा : यह प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंद...