Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: मुकेश शर्मा

तबीयत उदास है
ग़ज़ल

तबीयत उदास है

मुकेश शर्मा कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) ******************** दूर हर लम्हा मुझसे मेरी होशो-हवास है, आ भी जा बहारे-ज़िंदगी तबीयत उदास है। बहार है अपनी शबाब पे, हर मंज़र हसीं है, मगर आता हसरतों को कुछ भी नहीं रास है। दर्दों में ही सिमट कर रह गयी है ज़िन्दगी मेरी, सिर्फ़ ग़मों का जहाँ ही आजकल मेरे पास है। उदासियों के दौर में सुकून नज़र आता नहीं है, एक मुद्दत से ज़हन बे-सुकून है, बदहवास है। भूले से भी नहीं आती हैं अब बहारें दर पे मेरे, राब्ता वीरानियों से ही आजकल मेरा ख़ास है। परिचय :- मुकेश शर्मा पिता : स्व. श्री रामदयाल शर्मा माता : श्रीमती किस्मती देवी जन्म तिथि : १५/९/१९९८ शैक्षिक योग्यता : स्नातक निवासी : ग्राम- डुमरी, पडरौना जनपद- कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कवित...
तुम्हारे चले जाने से
कविता

तुम्हारे चले जाने से

मुकेश शर्मा कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) ******************** तुम्हारे चले जाने से, उदास है घर, उदास है आँगन, उदास हैं साँसें, उदास है मन। मुरझाने लगी है आँगन की तुलसी, खिलती थी जो तुम्हारे स्नेह से। अस्त-व्यस्त से रहते हैं अब कमरे, दीवारें सभी घर की उदास हो रोती हैं। उदासियाँ और वीरानियाँ ही अब, फैली हुई हैं चारों तरफ। घर भी जैसे काट खाने को दौड़ता है, तुम्हारे चले जाने से। परिचय :- मुकेश शर्मा पिता : स्व. श्री रामदयाल शर्मा माता : श्रीमती किस्मती देवी जन्म तिथि : १५/९/१९९८ शैक्षिक योग्यता : स्नातक निवासी : ग्राम- डुमरी, पडरौना जनपद- कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र क...