मोक्षदायिनी गंगा
मंजुला भूतड़ा
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
भारत की सबसे लम्बी नदी,
पुण्य सलिला हिमालय पुत्री गंगा।
गंगा दशमी अवतरण दिवस,
सभी गंगा स्नान कर पाते यश।
हिन्दुओं की सबसे पवित्र नदी,
हर घर में गंगाजल पूजन-नमन,
पूर्वजों का स्मरण श्राद्ध तर्पण,
पिंडदान जल-अर्पण,
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,
जमनोत्री
गंगा किनारे ये चारों धाम।
हरिद्वार, बनारस, इलाहाबाद
पाते गंगा सामीप्य का लाभ।
शिव की जटाओं से प्रवाहित,
गंगा शक्ति और भक्ति।
अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी
हुगली नामों से भी जानी जाती।
फरक्का, टिहरी आदि बांध,
अनेक नहरों का जीवन,
उपजाऊ गंगा का डेल्टा,
गंगा स्वयं सिंचाई का स्त्रोत।
गंगा में होता अस्थि विसर्जन,
न जाने कितने अवशेषों का वहन,
निरन्तर कर रही सरकार प्रयत्न,
प्रदूषण से बचाने का हरेक जतन।
जीवनदायिनी, पापनाशिनी,
मोक्षदायिनी पुण्य स्थली,
भारत की भाग्...