Tuesday, December 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: मंजिरी पुणताम्बेकर “निधि”

वो नीलपक्षी
लघुकथा

वो नीलपक्षी

मंजिरी "निधि" बडौदा (गुजरात) ********************                               गर्मीं की रातों में नींद तो सुबह ही आती है। ओर उसमें भी रात को बिजली चली गईं हो। सुबह नींद लग ही रही थी कि नीम के झाड पर असंख्य चिड़ियों का मेला लगा था। वे चहचहा रहीं थीं मानों अपना दिनभर की योजना के बारे में चर्चा कर रहीं हों। मुझे उठना ही पड़ा। चाय लेकर बरामदे मैं बैठी तो एक नीले पंख की चिड़िया बरामदे में लगे शीशे पर बैठ शीशे में अपनी ही छवि को देख लगातार अपनी चोंच मार रही थी कि ये मेरे जैसी दूसरी चिड़िया कौन? देख मैं मुस्कुरा दी और सोचने लगी कि कितनी नादान है ये? आखिर थककर वह मुंडेर पर जा बैठी। यह उसका रोज का ही कार्यक्रम बन गया था। सूरज अपना साम्राज्य खोले उसके पहले ही इसकी हरकतें शुरू हो जातीं। मेरे बरामदे की बेल से नीम्बू के पेड़ से गुलाब के गमले में फुदकती पर पास लगे अशोका के पेड़ पर कभी न जाती। वह आँगन में ...