Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: प्रतिभा दुबे

मधुमास
कविता

मधुमास

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** बसंत ऋतु के आगमन पर छाया हुआ हैं मधुमास बिहंग कलरव करते मधुर प्रिय की करते सब आस।। रूप अलौकिक राधिका का, कृष्ण करें जब श्रृंगार फागुन मैं होरी खेलन को कान्हा लियो मोहे पुकार।। नवयौवन, लावण्यता, जैसे नवीन ही आई हो बाहर खिल उठी देखो वसुंधरा, मधुमास छाया हैं अपार।। पीली पीली सरसों के फूलों से छाई बहार रही मैं माप अंबर तक दिखती रौनक, जैसे सूर्य का बड़ गया ताप।। आनंदित है यह दसों दिशाएं, देखकर मधुर ये मधुमास प्रियतम से मिलने जाए सखी, प्रिय से मिलन की आस।। फागुन को आता देख कर वसंत ऋतु में छाया मधुमास, कोयल कुके हर डाली पर, पुलकित विहंग करें प्रेम रास।। खेत खलियान सब फल फूल रहें, बोराया हुआ फिर आम, नव पल्लवित पुष्पित जीवन, यही तो हैं मधुर मधुमास।। परिचय :-  श्रीमती प...
चलो आओ जरा अपने मन में झाक आएं
कविता

चलो आओ जरा अपने मन में झाक आएं

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** हर दिवस ही हम नारी दिवस मनाएं चलो आओ जरा अपने मन में झाक आएं।। सुबह चुपचाप उठ जाती, हर स्त्री चाय बना, बाद मैं ही सबको जगाती।। खाना जतन से बनाती, खुद पीछे भोजन करती पहिले सबको खिलाती।। काम सभी के अपने जिम्मे, जिमेदारी से अपने हाथ से हर सामान को पकड़ाती।। कही कोई गड़बड़ न हो, इसलिए अनुशासन बनाती, वो घर को स्वर्ग बनाती।। जब कभी विपादये आए तो, वो शक्ति स्वरूप में आती, सबका मनोबल सदैव बढ़ाती।। न समझो तुम अबला सबला रूपी वे सृजन करता हैं सृष्टि की, वही जीवन भी सजाती ।। हंसकर महिला दिवस मनाओ, कभी किसी वृद्ध महिला से भी उसका हाल पूछ आओ।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार...
व्यथा मणिपुर की
कविता

व्यथा मणिपुर की

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** मूक बधिर हुआ धृतराष्ट्र द्वापर जैसी फिर चूक हुई सत्ताधारी अब चुप क्यों है, राज सभा क्यूं अब मुक हुई।। लोक तंत्र की आड़ न लेना क्या बोटो के ही सब गुलाम है या द्वापर जैसी सभा हुई एक पांचाली आज भी समक्ष सबके निर्वस्त्र हुई सरे आम है।। क्या कोई पुरुष नही हुआ होगा या कलयुग का ही सारा काम है क्या कृष्ण नही किंचित भी कही धर्म धारण करने का क्यूं फिर स्वांग है।। कलयुग में क्या धर्म यूंही हर पल पग से कुचला जाएगा क्या स्त्री के सम्मान की खातिर अब कोई पुरुष न कभी आएगा।। क्यूं चुप थे सभी पुरुष पुरोधा, आज मानवता हुई शर्मसार हैं हैवानियत देखो ये कैसी थी कि, आज हर स्त्री फिर क्यूं लाचार हैं।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : म...
संयम से हम
कविता

संयम से हम

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** संयम का हथौड़ा और अपनी विवेक की छैनी के साथ करते रहे कार्य बहुत बड़ा परिवर्तन भी ला सकते हम और आप।। जरा से धैर्य की हो बात तराश सकते हैं स्वयं को हम किसी हीरे की तरह ईश्वर से प्रदत्त हैं ये गुण संयम से हैं हम और आप।। हमको ज़रूरत संयम की अपने कर्म के हथौड़े से किया जब समय पर वार असंभव नहीं रहा कुछ भी जीवन में आया हर्ष अपार ।। हुए जो संयमित हम जीवन में उपकृत होंगे ईश्वर के समक्ष होंगे उस अनुकंपा के अधिकारी संयम से ही हम और आप ।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी...
आलिंगन
कविता

आलिंगन

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** होता जब आलिंगन तब, प्रेम से जीवन लेता जन्म ! नव शिशु की धड़कन सुन हुआ मधुर सा आलिंगन।। प्रेम से भरा स्पर्श हमें प्राप्त, आलिंगन से ही हुआ सदैव। जैसे धरती और गगन के, आलिंगन से बहती हैं पवन।। स्नेह से भरे आलिंगन ही, हमें सहानभूति प्रदान करता। हम बचपन की दहलीज में, आलिंगन की भाषा प्रेम समझते।। भटकते नहीं है फिर यह कदम जब मिल जाता प्रेम का आलिंगन। जब बढ़े ज्ञान की ओर कदम होता परम आत्मा से आलिंगन।। प्रेम, दया, क्षमा से भरा हृदय सत्य का करता सुंदर आलिंगन।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कह...
भारत की प्रथम महिला सरोजनी नायडू
कविता

भारत की प्रथम महिला सरोजनी नायडू

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** सशक्तिकरण महिला का चेहरा सरोजिनी जी के रूप में जान रहे, उनके संघर्षों के पथ से उनको राजनीति तक आज पहचान रहे। स्वतंत्रता सेनानी के रूप में, वे सदैव बड़ा मनोवल रखती थी भारत को लेखन से जोड़कर वीर काव्य यह कहती थी यह भारत तुम्हारा है ... यह इतिहास तुम्हारा है ... झुक ना जाए जीवन पथ पर, सर ओ मातृभूमि के लाडलो रक्षा के अधिकारी बनो तुम, यह सर्वसिद्धि हित तुम्हारा है।। सरोजिनी जी के सम्मान में हम नमन आज करते हैं उनकी जैसा कोन यहां, भारत में कोई सितारा हैं।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि ...
ओ यशोदा मैया
भजन, स्तुति

ओ यशोदा मैया

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** माता यशोदा की गोद में खेले कृष्ण कन्हाई अब सोच रहे हैं कैसे करूं मैं अब मैया से विनती, खाने को सखा राह देख रहे हैं।। खेल-खेल में कृष्ण सखाओं संग, मक्खन की हांडी को ताड़ रहे हैं जैसे ही मैया हांडी माखन से भरदे मैया को मक्खन के लिए बोल रहे हैं। अब आई बारी मक्खन खाने की मैया दे मधुर मुस्कान वे बोले रहे हैं ओ री यशोदा माई मैं तेरा लल्ला करवा देना मेरा मक्खन से मुंह झूठा।। माटी ना खाऊंगा सच में कहता हूं गईया चराऊंगा में नित सांझ,सवेरे एक हांडी भर दे माखन से मेरी तू राधा ,सखा सब रास्ता देख रहें है।। कोई की मैया ना देवे हैं मक्खन जितनी प्यारी है तू ओ मेरी मैया चोरी करूंगा न मक्खन की अब से दे जो तू मुझे एक माखन की हंडिया ।। ओ मैया जब देगी मक्खन की हंडिया कन्हैया का तेरा यह वादा है ओ मैया काम...
जय हिन्द
कविता

जय हिन्द

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** तुम मुझे खून दो ... मैं तुम्हें आजादी दूंगा।। "बलिदानी" इस नारे से युवाओं में नेताजी ने जोश जगाया था। मातृभूमि की आजादी के लिए रक्त अभिषेक से भी न, अपना कदम पीछे हटाया।। मातृभूमि पर वालीदानी यहां, सर्वस्व न्यौछावर करने से नही डरते! आजादी अभिव्यक्ति कि यहां हर पल स्वतंत्रता ही एक संग्राम है।। अपनी आजादी की खातिर बलिदानी सुभाष जी ने जब अंग्रेजों को हर जवाब में, ईंट से पत्थर दे डाला महात्मा गांधी भी चकित रहे सुभाष ने अपने अंदाज में कुछ बेहतर ही कह डाला जोश जुनून जगाया भारत के वीर कुमारों में आजाद हिंद फौज गठित कर क्रांतिकारी वीर सपूतों का देश की माटी से किया तिलक इसी को चंदन, इसी को केसर कह डाला।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ...
भ्रम टूट गया
कविता

भ्रम टूट गया

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** अच्छा हुआ दोस्त, जो भ्रम टूट गया साथ होने का तेरा वादा, जो अब छूट गया ।। तुझे बादशाही मुबारक तेरे शहर की, मुझे मेरे गांव का मुसाफिर ही रहने दे।। अच्छा हुआ चलन नहीं रहा अब किसी के विश्वास का खुद के खुदा को आखिर किसी की कोई तलाश कहा।। दोस्ती के लिए तेरा अक्सर, मेरे घर आना, जाना, हम प्याला वक्त के साथ-साथ अच्छा हुआ किताबी बातों की तरह छूट गया।। आज ठोकर खाई है तब जाकर कहीं आज मतलबी दुनिया की ये, दोस्ती समझ आई ।। हमने तो कोशिश की थी रंग जमाने की यारी में, तेरे विचारों की भी कहीं बहुत गहरी खाई थी शायद।। दोस्ती के लिए, कहां रहा गया वह दोस्ताना माहौल पहिले जैसा मैं तो मुसाफिर हूं मेरे गांव का ही, मैंने तेरे शहर आना अब छोड़ दिया।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र ल...
भारतीय परिधान साड़ी
आलेख

भारतीय परिधान साड़ी

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** आज साड़ी दिवस पर आप सभी के समक्ष अपने विचार रखना चाहूंगी। साड़ी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। साड़ी ही एक ऐसा परिधान है, जो देश विदेशों में भी सम्मानित रूप से देखा जाता है और इसी आदर के साथ धारण करना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है, इस विशेष परिधान को हमारे राजा-महाराजाओं के जमाने से भी पूर्व से स्त्रियां सम्मान पूर्वक धारक कर रही है। "ऐसा नहीं है कि, किसी परिधान में कोई खराबी है या कोई परिधान छोटा या बड़ा है, परंतु साड़ी की विशेषता (बात) ही अलग है! अलग-अलग प्रांत में साड़ी को अलग-अलग तरीके से पहना जाता है परंतु फिर भी साड़ी हमेशा ट्रेंडी बनी रहती है इसे आजकल नव युवतियां, और भी क्रिएटिव तरीके से पहनती हैं कभी ब्लाउज के साथ कभी शर्ट के साथ तो कभी कुर्ती के साथ और तो और आजकल स्कर्ट के साथ भी साड़ी को देखा जा सक...
बोनसाई
कविता

बोनसाई

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** स्वयं की मूल प्रकृति से द्वंद करने लगें जब मन, होने लगे जब यह स्मरण आकर, प्रकार वास्तविक सब बदला जा रहा हैं कही तब समझ लेना तुम इसे, कि कुछ यूं बदले जा रहे हो बोनसाई बनाएं जा रहे हो तुम।। जब कोई तुम्हारी जड़ों से, धीरे-धीरे काटे तुम्हीं को जब कोई तुम्हारी शाख से धीरे-धीरे टहनियों को छांटे, जब कोई संकुचित कर दे तुम्हारा जीवन, समझ लेना कुछ यूं बदले जा रहे हो तुम बोनसाई बनाएं जा रहे हो तुम।। जब अंदर ही अंदर तुम्हें खोखला किया जा रहा हो, तुम्हारी योग्यताओं का दोहन कर, तुमसे काम बस लिया जा रहा हो, छीन कर तुमसे योग्य होने का संबल अपनी ही छाप लगाकर तुम पर तुम्हें अजमा रहा हो, समझ लेना कुछ यूं बदले जा रहे हो तुम बोनसाई बनाएं जा रहे हो तुम।। जिसको ड्राइंग रूम में अपने कहीं कोने में सजाया गया ...
भगत सिंह को दिल करे प्रणाम
कविता

भगत सिंह को दिल करे प्रणाम

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** कोटि-कोटि नमन है शहीद तुझे, मन पर हस्ताक्षर ले मातृभूमि का, करते रहे सदा देश की सेवा तुम मिट गए पर झुके नहीं गैरों के आगे करते हुए इस समाज का कल्याण ।। अपने से विचारों से ला दी थी तुमने, युवाओं में क्रांति आजादी के नाम की हर घर एक भगत हो रहा था तैयार सत्य सभी को दिखलाया देश हित में, ऐसे भगत को हैं कोटि-कोटि प्रणाम ।। ना भूलेंगे हम तुम्हारी शहादत कभी कैसे किया तुमने मातृभूमि का सम्मान, ऊंच-नीच का भेद नहीं था तुमको कभी, सिखलाया हंसकर जीना सबको गले लगाकर किया सभी से सदैव भगत ने प्रेम अपार ।। गुलामी की जंजीरों से करना थे बस तुमको स्वतंत्र इस देश में सभी के विचार इसीलिए हर मार्ग चुना सावधानी से स्वतंत्रता की खातिर करते गए तुम साथ लेकर सबको ही अपना काम ।। तुम्हारे बलिदान को व्यर्थ नहीं समझा हम...
रखना चाहिए जीव दया
कविता

रखना चाहिए जीव दया

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** बेजुबां है ये पशु पक्षी सभी विचारे बस प्रेम ही आपसे चाहते है सभी, जो कह नही सकते है दुख अपना! उनपर सदा रखनी चाहिए जीव दया।। एक भाग अन्न का इनके लिए भी रख दो बेजुबान है इन्हें भी कभी भोजन करा दो आ जाए द्वार पे तुम्हारे प्रेम से यदि पशु, कभी इनको भी तुम पानी पिला दो।। क्यों मारो पीटो इनको बेकार, करते सभी से पशु प्रेम प्यार ये, इनकी भी है एक प्रेम की भाषा! पहचानो तुम करके इनपर जीव दया।। आबादी बढ़ रही हमारी है जब से छीन लिया है हमने इनका जंगल, सही मायने में वही था घर इनका, प्रकृति मां भरती थी भोजन से पेट इनका।। आज घर घर आते है आस यही लेकर कोई तो होगा भोजन देने वाला इनको! आज कचरा खाने पर विवश हुए पशु, भोजन देकर कोई तो रखेगा जीव दया।। हमें समझना होगा अब इनको क्यों व्याकुल है हर पशु इतना! न...
होली के रंग फाग के संग
कविता

होली के रंग फाग के संग

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** आओ चम्पा आओ सखी चमेली, फूलों से मिलकर खेलेंगे हम होली गुलाल लगाकर हम करेंगे सम्मान पर्यावरण का भी रखना है ध्यान ! पानी की न करेंगे हम सब बर्बादी बचाना होगा पीने योग्य हमें पानी ।। होली के रंग फाग के संग जमेंगे, नाचेंगे जब मिलकर सब धूम करेंगे! थाली सजेगी सभी रंगों के गुलाल से, जब मन के मन से तार मिलेंगे सबके एक दूजे को रंग गुलाल लगाकर हम संतुलित होली का पूरा मान रखेंगे।। फागुन आया संग होली लाया है नाचता गाता ये मन सबसे कहता इस होली मैं सबका मन हर्षाया हैं नीले, पीले, लाल गुलाबी गुलाल से, धरती पर जैसे इंद्रधनुष उतर आया प्यारी होली के रंग है फाग के संग।। परिचय :-  श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) निवासी : ग्वालियर (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार...
शिवरात्रि महापर्व
कविता, भजन

शिवरात्रि महापर्व

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** शिवरात्रि महापर्व पर बरस रही कृपा कैलाशी की, घट-घट में विराजे शिव शंभू कृपालु शिवा के साथ ।। गंगा विराजे शीश प्रभु के, विष धारण किया है कंठ नंदी करते पहरेदारी शिव प्रभु की प्रिय वासुकी साथ ।। शिव शक्ति के स्वरूप है, शिव ही सृष्टि के मूल आधार गुरुओं के भी गुरु है शिव शंकर, है ऊर्जा अनंत अपार ।। अविनाशी शिव अनंत हैं, सच्चिदानंद सदैव ही सत्य यह सृष्टि विलीन है शिव में ही, है समाहित पूर्ण संसार ।। श्रावण मास का माह प्रिय बहुत शिव शंकर को मेरे, मेघ रूप में अंबर से बरसे प्रभु की कृपा जब अपार ।। महा शिव रात्रि पर हरे शिव भक्तों के दुख, पाप, संताप करके प्रभु की आराधना भर लो भक्ति से मन का थाल ।। है बहुत ही यह सुन्दर काम आज चलो सब शिव के धाम महा शिवरात्रि पर विल्बपत्र चढ़ाकर लेंगे प्रभ...
जादुई चिराग़
कविता

जादुई चिराग़

प्रतिभा दुबे ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** सफल होती जिंदगी भी बेहिसाब लगती है! मेरी मेहनत लोगों को जादुई चिराग़ लगती है।। थक हार के जब भी कभी मैं बैठ जाती हूं, सोचती हूं फिर में खुद को अकेला ही पाती हूं ।। एक दिन मैं अपने मन को बड़ा किया नही जाता, छोटे-छोटे पहलुओं से मिलाकर जिया नहीं जाता ।। काश सच मैं कोई जादुई चिराग़ मेरे पास भी होता अब छुट्टी लेकर इंतमिनान से घर बैठा नही जाता।। की लम्हे छोटे-छोटे से है और काम बहुत है मुझे किसी एक के हालत को देखकर सोचा नहीं जाता।। जादुई चिराग़ होता तो मांग लेती सबकी खुशी, किसी एक की खुशी पर मुझसे खुश रहा नही जाता।। मेरे पहलू मैं बैठकर देखोगे तो पाओगे मुझे तुम इस कदर, तुम्हारी खुशी मैं खुश हूं मुझे अपने लिए जीना नहीं आता।। नायाब कोई जादुई चिराग़ की तरह अब और मुझसे, वक्त की रेत पर...