Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: पूनम आदित्य

मैं नारी हूँ
कविता

मैं नारी हूँ

पूनम आदित्य इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** यह कविता आकाशवाणी इंदौर में प्रसारित हो चुकी है एवं कुछ यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध है। २००८ में जीवन मंच पुस्तक जो की काव्य संग्रह है उसमें भी प्रकाशित हो चुकी है। मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं यौवना मधु कलश सी शोभित सुकुमारी हूँ मैं मृदु भावी, कोमल आगंना कली न्यारी हूँ मैं तम हरिणी, तीमिर निवारणकारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं सर्वदा कलुषित यम विजयकारी हूँ मैं आतूरता से भरी मृगनैनी नारी हूँ, मैं सर्वस्व न्यौछावर करने वाली अधिकारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं कमला, कमलेश्वरी, जीवित प्यारी हूँ मैं शक्तिस्वरूपा मुण्ड मालाधारी हूँ मैं अलंकार, निरअलंकृत नारी हूँ मैं चिन्तन स...