आरक्षी
धैर्यशील येवले
इंदौर (म.प्र.)
********************
आरक्षी प्रखण्ड में
कार्य करती है सिर्फ
देह।
प्राणवायु का संचालन
जिसमे पूर्णतः
बन्द हो चुका है
ऐसी देह।
भावना, विचारों, इच्छाओं
से शून्य देह।
जो जैसा चाहे
वैसा व्यवहार
कर सकता है
उसके साथ
कोई प्रतिक्रिया
नही देती
ये देह।
सबलता के
भ्रामक
आवरण से
ढकी
निर्बल देह।
ग्रीष्म में सूखती
बारिश में भीगती
शरद में ठिठुरती
चौराहे चौराहे
दिन रात खड़ी
देह।
देश भक्ति
जन सेवा
खल दलन
योग क्षेम
जैसे नियमित
कर्मो को
निष्काम भाव से
सम्पन्न करती
देह।
पर सुखों में
प्रसन्न होती
अपने दुःखो को
छुपाती देह।
लाख त्रुटियां
जन जन की
परिलक्षित
परिभाषित
नही,
कर्तव्य की बलिवेदी पर
शीश अपना
चढ़ाती देह।
.
परिचय :-
नाम : धैर्यशील येवले
जन्म : ३१ अगस्त १९६३
शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म....