अभिवादन
डॉ. सरोज साहू
भिलाई, (छत्तीसगढ़)
********************
हिंदी से प्रेम है तो,
अभिवादन करना सीख जाइए,
सॉरी सॉरी कह कर,
गलतियां न दोहराइये,
माफ कीजिए कहकर,
माफी ले जाइए,
हिंदी से प्रेम है तो,
अभिवादन करना सीख जाइए,
गुड मॉर्निंग बोलकर,
अंग्रेज न बनते जाइये,
सुप्रभात कहकर,
दिन को सुंदर बनाइए,
हिंदी से प्रेम है तो,
अभिवादन करना सीख जाइये,
गुडबाय से लगता है ऐसे,
जैसे जल्दी नाता छुडाइये,
फिर मिलेंगे कहकर,
आत्मीयता बढाइये,
हिंदी से प्रेम है तो,
अभिवादन करना सीख जाइए..!!
परिचय :- डॉ. सरोज साहू
निवासी : भिलाई, (छत्तीसगढ़)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्...