डॉ. किरन अवस्थी साहित्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३ से सम्मानित
इंदौर (म.प्र.)। दिनांक १४ मई को होने वाले हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ में सम्मान लेने व जून माह तक भारत में रहने हेतु अमेरिका से इंदौर पधारीं श्रीमती डॉ. किरन अवस्थी को स्वास्थ्यगत कारणों के चलते समय से पहले अमेरिका प्रस्थान करना पड़ा। अतः राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच द्वारा उन्हें हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ कार्यक्रम के पूर्व सम्मानित किया गया। इस लघु सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वरिष्ठ गीतकार श्री विमलप्रकाशजी चतुर्वेदी "चकोर", कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के संस्थापक डॉ.पवन मकवाना, विशिष्ठ अतिथि डॉ.दीपमाला गुप्ता, विशेष अतिथि राजू जी राउत एवं अन्य राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच एवं परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.पवन मकवाना ने उन्हें मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें पुनः राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की अमेरिका स्थित शाखा की...