Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: गायत्री ठाकुर “सक्षम”

प्रकृति
कविता

प्रकृति

गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर, (मध्य प्रदेश) ******************** प्रकृति का रूप निराला, अनुपम सौंदर्य का प्याला। सर, सरिता, नद और सागर, निर्झर करते गान दे ताला। हरियाली लगती है सुखकर, पुष्प वाटिका दिखती सुंदर। विविध प्रकार के वृक्ष अनूठे, पत्र, प्रसून, फल समेटे अंदर। पर्वत और पठार विशाल, सजा रहे वसुधा का भाल। नील गगन की चादर फैली, सघन मेघ करते हैं निहाल। रंग बिरंगी तितलियां उड़तीं, भ्रमर करते वाटिका गुंजन। जुगनू जहां तहां से चमकते, सुरभित बहती 'सक्षम' पवन। परिचय :- गायत्री ठाकुर "सक्षम" निवासी : नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी...
मातृभाषा दिवस
कविता

मातृभाषा दिवस

गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर, (मध्य प्रदेश) ******************** माता होती है सबको प्यारी, भाषा होती है सबकी न्यारी। हर क्षेत्र की होती अलग भाषा, मातृभाषा होती सबकी दुलारी। संपूर्ण विश्व में प्रायः हर जगह, मातृभाषा में वार्तालाप होता है। माता से भी अधिक महत्व देते, अपनेपन का एहसास होता है। शैशवावस्था से सुनते जिसको, प्रेम प्रगाढ़ता बढ़ती ही जाती है। उम्र दराज होते होते मातृभाषा, तन मन में सबके बस जाती है। स्वाभिमान का प्रतीक वो बनती, क्षेत्रीयता का प्रतिनिधित्व करती। दिवस विशेष क्या है उसके लिए, सदा ही 'सक्षम' चहेती बनी रहती। परिचय :- गायत्री ठाकुर "सक्षम" निवासी : नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अ...
उपवन
बाल कविताएं

उपवन

गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर, (मध्य प्रदेश) ******************** चलो आज उपवन चलते हैं, चल कर फूलों से मिलते हैं। देखेंगे हम रंग बिरंगी क्यारी, शोभा रहती है हरदम न्यारी। लाल रंग का बच्चो ये गुलाब, देखो कितना उस पर शबाब। हर पल कांटो के साथ रहता, फिर भी महका करता गुलाब। यह है सूरजमुखी का फूल, इसको कभी न जाना भूल। सूर्योदय के साथ ही उगता, सूर्य की तरफ ही मुँह रहता। नारंगी रंग का यह एक गेंदा, लगता बच्चो कितना सुंदर। अलग बनावट के इनके पत्ते, हरा पीला रंग छुपाये हैं अंदर। परिचय :- गायत्री ठाकुर "सक्षम" निवासी : नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्र...
ईश्वर का अनुपम वरदान है बेटी
कविता

ईश्वर का अनुपम वरदान है बेटी

गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर, (मध्य प्रदेश) ********************  ईश्वर का अनुपम वरदान है बेटी, सरस्वती और लक्ष्मी का रूप है बेटी। घर रोशन करने वाला चिराग है बेटी। नसीब वालों को ही मिलती है बेटी। दोनों कुलों की लाज निभाती है बेटी, माता, बहन, भार्या का रूप है बेटी । माता का तो अरमान होती है बेटी । पिता का सम्मान भी होती है बेटी । माता के साथ काम कराती है बेटी। भाई बहनों का ध्यान रखती है बेटी। खुद को भूल सबकी चिंता करती बेटी सुख-दुख में भी साथ निभाती है बेटी। कभी घरों में बंद रहती थी रानी बेटी, पंछी की तरह उड़ रही है आज बेटी। कदम मिलाकर साथ चल रही है बेटी जमीं से आसमां तक उड़ रही है बेटी। समंदर की लहरों पर चल रही है बेटी। देश और राष्ट्र को भी चला रही है बेटी। घर एवं काम का समन्वय है आज बेटी। सौम्य, शांत, सुशील तो होती है बेटी। पर समय पर दुर्गा भी बन जाती बेटी। सा...
माँ क्या होती है
कविता

माँ क्या होती है

गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर, (मध्य प्रदेश) ******************** कोख में रखकर नौ महीने, सौ सौ तखलीफें सह सह कर। रात रात भर, जाग-जाग कर, खुद गीले में रह-ह कर। बच्चे को सुलाती सूखे में, प्यार भरी थपकी देकर। बड़े चाव से सेवा करती, कभी न उसमें नागा करती। हो जाए बड़ा, कितना ही बालक, हर विपदा से उसे बचाती, बन करके, उसका रक्षक। नहीं है कोई दुनिया में, उसके जैसा, त्याग, तपस्या और प्रेम की मूरत जैसा। माथे पर उसके, देख शिकन, हो जाती व्याकुलता से बेचैन। बालक के सुख से होती सुखी, बालक के दुख से होती दुखी। माँ की कीमत वो ही जाने, मिली न "सक्षम" जिन्हें देखने। परिचय :- गायत्री ठाकुर "सक्षम" निवासी : नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी ...