Friday, November 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: गणेश रामदास निकम

अभिशाप नही
कविता

अभिशाप नही

गणेश रामदास निकम चालीसगांव (महाराष्ट्र) ******************** कोरोना अभिशाप नही यह है एक आम बिमारी खुद का खयाल रखो बस यह बिनती है हमारी। डरना नही इस बीमारी से बस धोते रहना साबुन से हाथ सबको यह हो सकती है यह देखती नही उच्च नीच जात पात डरना इस बीमारी से भीड़ भाड़में मत जाओ हो सके तो आप सब हर जगह मास्क पहनते रहो। बिना मास्क के तुम कभी इधर उधर मत टहलो भीड़ में जाने से अच्छा है आप घरमे ही रह लो। डरना नही इस बीमारी से बस सावधानी से रहना अफवाहों चक्कर मे लोगो भुलकर भी नही बहना। परिचय :- गणेश रामदास निकम निवासी : चालीसगांव (महाराष्ट्र) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कवि...
तारीख पे तारीख
कविता

तारीख पे तारीख

गणेश रामदास निकम चालीसगांव (महाराष्ट्र) ******************** तारीख पे तारीख बढ़ती जाएगी मगर होगा नहीं फैसला कुछ भी करके तुझे छोड़ना नहीं अब अपना घोंसला। घोसले से तू बाहर ना निकले यही तेरी समझदारी है मरने से तो अच्छा कैद होना यह अब हम सबकी जिम्मेदारी है। बाहर यदि अगर तू पड़ गया समझो फिर तारीख का यह फैसला कर्मों से ही अपने बढ़ गया। चुपचाप घर में बैठ जा तू अब किसी कोने में जिंदगी का मजा उठा अब पड़े पड़े तू सोने में। हाथ से मत जाने दे अब यह १७ मई का मौका बाहर निकलेगा तू तो फिर बढ़ जाएगा ये धोखा। परिचय :- गणेश रामदास निकम निवासी : चालीसगांव (महाराष्ट्र) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्...