बेटी
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
तप है बेटी
त्याग है बेटी
राधा और
सीता है बेटी।
ध्यान है बेटी
योग है बेटी,
गवरा और
गायत्री है बेटी।
भक्ति बेटी
संस्कार है बेटी,
"मीरा" भक्ति का
वरदान है बेटी।
साहस बेटी
शक्ति है बेटी,
रणचण्डी
"लक्ष्मी" है बेटी।
क्षमा और
शील बेटी हे,
देवी अहिल्या सी
पावन और
पवित्र है बेटी।
माधुर्य ममता
रक्षा है बेटी,
ज्योति पुँज
आयु है बेटी।
आँगन की
तुलसी है बेटी,
पायल की
झंकार है बेटी।
मान सम्मान और
स्वाभिमान है बेटी।
संयम प्रतीज्ञा और
परिक्षा है बेटी,
राम की प्रतिक्षा
"अहिल्या" है बेटी।
माता का
अभिमान है बेटी,
पिता का
स्वाभिमान है बेटी।
किरण-विजय के
लबो पर रहती,
प्यारी सी
मुस्कान है बेटी।
परिचय : किरण पोरवाल
पति : विजय पोरवाल
निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
...