देश का प्राण
अक्षय भंडारी
राजगढ़ जिला धार(म.प्र.)
********************
युवा देश का प्राण है
मोबाइल हर हाथों में
डिजिटल इंडिया
की पहचान है
फिर उन हाथों
छलावे के विज्ञापन
दिख रहे है
लालच के बाजार में
युवा छले जा रहे है
क्या विज्ञापन में
लालच का कोंन सा
खेल चल रहा है
किसी युवा को
कर्ज में डूब रहा है
आज डिजिटल इंडिया
की पहचान
हमारा युवा किस ओर
भटक रहा है
उनकी आँखों मे कर्ज का
बोझ पल रहा है
आज उस कारण
युवा मौत के साये में
समा रहा है
फिर भी इस देश मे
लालच का बाजार
क्यो सज रहा है।
परिचय :- अक्षय भंडारी
निवासी : राजगढ़ जिला धार
शिक्षा : बीजेएमसी
सम्प्रति : पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच ...