एक लड़की गुड़िया सी
रमाकान्त चौधरी
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
********************
एक गुड़िया सी लड़की घर में,
बातें बहुत बनाती है।
है नटखट शैतान बहुत,
पर सबके दिल को भाती है।
घर भर को है खूब रिझाती,
अपनी मीठी बोली से।
कॉपी सारी रँगती रहती,
बना बना रंगोली से।
बात बात पर धमकी देकर,
सबपर हुकुम चलाती है।
है नटखट शैतान बहुत,
पर सबके दिल को भाती है।
इस कमरे से उस कमरे में,
दिन भर चलती रहती है
जरा डाट पर रो देती,
पर बिलकुल नही सुधरती है।
मम्मी पापा भाई बहन,
वह सब पर प्यार लुटाती है।
है नटखट शैतान बहुत,
पर सबके दिल को भाती है।
कभी डॉक्टर, कभी वो टीचर,
फौजी भी बन जाती है।
क्या क्या मुझको करना है,
वह अच्छे से समझाती है।
देख देख कर दर्पण बिटिया,
खुद को खूब सजाती है।
है नटखट शैतान बहुत,
पर सबके दिल को भाती है।
परिचय :- रमाकान्त चौधरी
शिक्षा : परास्नातक
व्यवसाय : वकालत
नि...