भाग्य विधाता
डॉ. भगवान सहाय मीना
जयपुर, (राजस्थान)
********************
बापू मेरे भारत भाग्य विधाता।
थे वे सत्य अहिंसा पथ प्रदाता।
पुतलीबाई कबा गांधी के प्यारे,
साबरमती के संत स्वराज दाता।
बने पहचान शांति दूत सत्याग्रही,
राष्ट्रपिता इन्हें जन-जन पुकारता।
हमें मिला आजादी का उजियारा,
चलके बापू का चरखा सूत काता।
यह गाते रघुपति राघव राजा राम,
जोड़े जन हित अफ्रीका से नाता।
जो खेड़ा चम्पारण से शुरू किया,
बन गये हर आंदोलन के प्रणेता।
अंग्रेजों भारत छोड़ो उद्घोष हुआ,
किये गर्जना भारत के जन नेता।
घर- घर बिगुल बजा आजादी का,
परदेशी का यूं छूट पसीना जाता।
मचा ब्रिटिश रानी के घर हड़कंप,
अंतिम गौरों ने छोड़ी भारत माता।
परिचय :- डॉ. भगवान सहाय मीना (वरिष्ठ अध्यापक राजस्थान सरकार)
निवासी : बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, राजस्थान
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिक...