आओ मिलकर दीप जलाएँ
प्रभात कुमार "प्रभात"
हापुड़ (उत्तर प्रदेश)
********************
आओ प्रदूषण रहित
दिवाली मनाएं,
सबके जीवन में खुशियॉं लाएँ
आओ मिलकर दीप जलाएँ।
हर घर आँगन चौवारों पे,
मन मन्दिर और शिवालयों में,
यह रात अमावस्या की
धोखा खा जाए,
आओ मिलकर दीप जलाएं।
किसी झोपड़ी, किसी गली
और चौराहे पे,
कहीं अंधेरा रह न जाए
आओ प्रदूषण रहित
दिवाली मनाएँ,
सबके जीवन में
खुशियाँ लाएँ,
आओ मिलकर दीप जलाएँ।
नहीं जलाएँगे आतिशबाजी,
नहीं जलाएँगे बम धमाके,
प्रण ऐसा जन-जन में कर जाएँ,
जीवन को न नरक बनाएँ,
वातावरण शुद्ध बनाएंँ
आओ प्रदूषण रहित
दिवाली मनाएँ,
सबके जीवन में
खुशियाँ लाएँ,
आओ मिलकर दीप जलाएँ।
अध्यात्म, विज्ञान का
लाभ उठाकर,
घर आँगन लक्ष्मी बुलाकर,
पर्यावरण का दीप जलाकर,
राष्ट्र प्रेम का दीप जलाकर,
आओ प्रदूषण राहित
दिवाली मनाएँ ,
सबके जीवन में
खुशियाँ लाएँ,
आओमिलकर दीप ज...