निकलेगा सूरज
महेश बड़सरे राजपूत इंद्र
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
ये रात ही तो है
कब तक रहेगी
निकलेगा सूरज
फिर तो ढलेगी ।।
उम्मीदों से
भरा है आसमान,
आशाओं पर
टिकी है धरती ।
ऐ दुनिया तू छल ले,
कब तक छलेगी ।।
ये रात हि तो है, कब तक रहेगी ।
निकलेगा सूरज, फिर तो ढलेगी ।।
एक सोच पर ही तो
नहीं है पहरा,
ना ही कोई,
रोक-टोक है।
सोच ऊंची रही है,
ऊंची रहेगी ।।
ये रात हि तो है, कब तक रहेगी ।
निकलेगा सूरज, फिर तो ढलेगी ।।
आते हैं दु:ख-दर्द
मुझको परखने,
और जाते है बनाकर
मजबूत मुझे ।
देख लो ध्यान से
ये आंखें ना बही है ना बहेंगी ।
ये रात हि तो है, कब तक रहेगी ।
निकलेगा सूरज, फिर तो ढलेगी ।।
दीवार होंसलों की
हिला नहीं पाए कोई,
पर्वत सी अटल और
वज्र सी प्रबल हो ।
जीगर आग जब जली हो,
किस तरह बुझेगी।
ये रात हि तो है, कब तक रहेगी ।
निकलेगा सूरज, फिर तो ढ...