Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: स्वरा त्रिपाठी

हनुमत् भजन
भजन

हनुमत् भजन

स्वरा त्रिपाठी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ******************** अंजनी के लाल, श्री राम का दुलार। करते सभी का ये कल्याण, करते सभी का ये कल्याण।। अंजनि के... सीता का पता लगाये, श्री राम के काज बनाये। भक्तों पर आया दुख महान. दुख हरो अब हे हनुमान। करदो सभी का अब कल्याण अंजनी के... तुम हो सेवक राम के, हम तो सेवक आपके। हाथों मे नैया आपके, नैया पार करो प्यारे हनुमान। कर दो सभी का अब कल्याण। अंजनी के... संकट मोचन कृपा निधान, जग के कष्ट हरो हनुमान, हम भक्त हैं बड़े अज्ञान, विनती करती "स्वरा" नादान करदो सबका अब कल्याण, अंजनी के लाला... परिचय :-स्वरा त्रिपाठी उम्र : ७वर्ष कक्षा : ३ निवासी : लखनऊ (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ले...
प्रकृति और हम।
कविता

प्रकृति और हम।

स्वरा त्रिपाठी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ******************** आओ प्रकृति से प्रेम करे हम। आओ प्रकृति से प्रेम करे हम।। जिसको भूल गये हैं हम। आओ प्रकृति से...........।। वृक्ष लगायें बरगद, पीपल और नीम। ये हमको आक्सीजन देगें, इससे जीवन पाएँगे हम।। आओ प्रकृति से... पेड़ नहीं तो जीवन नहीं। पेड़ नहीं तो आक्सीजन नहीं। पेड़ों से मिलता आक्सीजन।। आओ प्रकृति से... ईश्वर हमसे लेते नहीं आक्सीजन की कीमत। इसके लिए कीमत क्यों चुकाएँ हम ? आओ पेड़ लगाएँ हम।। आओ प्रकृति से प्रेम करें हम। आओ प्रकृति से प्रेम करें हम।। परिचय :-स्वरा त्रिपाठी उम्र : ७वर्ष कक्षा : ३ निवासी : लखनऊ (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्ष...