Thursday, January 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: सौरभ पाण्डेय

सावन
कविता

सावन

सौरभ पाण्डेय ओमनगर सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** सावन आया है, आयी है बरसात नाचों गवों, ये है सावन की रात। देख झूम उठा है, मन सबका इस सावन की, बरसात में भैया। सूखे पेड़ भी हरे हो गए रे भैया, इस सावन की बरसात में। मोर ने भी पंख उठा दिए है, इस बारिश के सावन में। खिल उठे है, किसान के चेहरे, देख कर सावन की बूंदों को। कुछ महीनों का, मौसम है रे भैया, आयो मिलकर, खुशी मनायेंगे। झूमेंगे गये नाचेंगे रे भैया, सावन की खुशी मनायेगी। परिचय :- सौरभ पाण्डेय निवासी : ओमनगर सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी...