Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: सुधा शर्मा “कोयल”

देहरी और दीया
कविता

देहरी और दीया

सुधा शर्मा "कोयल" रायपुर (छत्तीसगढ़) ******************** देहरी और दीए का सबंध अनोखा है ... देहरी इंतेजार की औऱ दीया की लौ प्यार की हद है !! देहरी स्वागत है तो दीया ... उम्मीद से अवगत है !! देहरी पर नजरें औऱ ... जलते दीये को जैसे इंतजार किसी पूर्णता की शायद ये पूर्ण हो या हो .. कभी चन्द्र सा आधा अधूरा ... दोनों की प्यास एक है!! आकुलता व्याकुलता दोनों की खत्म हो जाती है ..जब देहरी बन्द हो या फिर हो .. दीये की आखिरी लौ!! दोनों की लिप्सा एक है .. एक प्यास में है.. दूजा प्यार में!! न दीया थकता है .. न देहरी उसे बुझने देती है !! शायद जो आने वाला है ... वह प्यार है, ...प्यार ही है !! परिचय :- सुधा शर्मा "कोयल" निवासी : रायपुर (छत्तीसगढ़) व्यवसाय : लेक्चरर बायोलॉजी साहित्यिक गतिविधि : तीन सांझा संकलन प्रकाशित एवं स्वरचित काव्य संग्रह- प्रेम पीताम्बरी सम्मान : वि...