Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए

सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में मातारानी के गरबों की धूम
धार्मिक

सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में मातारानी के गरबों की धूम

इंदौर : सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में इन दिनों मातारानी के गरबों की धूम मची हुई है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलोनी के रहवासीयों द्वारा महारास गरबा का कार्यक्रम "महिला मित्र मंडल नवदुर्गा उत्सव समिति" के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे बड़ों के साथ प्रतिदिन बच्चों के खेल प्रतियोगिता एवं नौ दिन शानदार गरबे की प्रस्तुतियां होती हैं। दुर्गाअष्टमी को हवन कीर्तन के साथ माताजी को छप्पन भोग भी लगाया गया जिसके दर्शन लाभ लेने सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु पधारे, इसी के चलते नवमी को कंजिकाओं का पूजन व कन्या भोज होगा व भंडारे का आयोजन किया जाएगा संध्या काल ४ बजे माताजी का चल समारोह निकाला जाएगा व मूर्ति विसर्जन होगा। ततपश्चात रात ८ बजे रामलीला का मंचन समिति के बालक बालिकाओं द्वारा किया जाकर रात्रि ९ बजे रावण दहन किया जावेगा। https://www.youtube.com/watch?v=Hy44U1Uh...