Tuesday, January 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: संतोष ‘साग़र’

तन से तन अब न सटे
दोहा

तन से तन अब न सटे

संतोष 'साग़र' महद्दीपुर, जहानाबाद (धनबाद) ******************** तन से तन अब न सटे, रहो कुछ दुरी बनाय! 'कोरोना' से मुक्ति का, मंत्र रहा हु बताय!! घर में रहिये रात - दिन, बीबी - बच्चों के संग ! तब जा कर के खिलेगा, जीवन के सब रंग !! सरकार आपके हित की,सोच रही है सोच ! फिर क्यों घर में रहने में, करते हैं संकोच !! कुछ दिन में ही टल जायेगा, 'कोरोना' का भय! इतनी सी बस बात क्यों, तुमको समझ न आये !! हमने इस से पहले भी, कितने देखे है रोग ! दुरी बना के ही रहें, जल्दी होंगें निरोग !! देश हित के फैसले को, मिल कर करें सम्मान ! तब ही बच पायेगा, मेरा प्यारा हिंदुस्तान !!   परिचय :-  संतोष 'साग़र' माता :- श्रीमति सरिता देवी पिता :- श्री कृष्णानन्दन सिंह शिक्षा :- स्नात्तक (मगध विश्वविद्यालय), औद्योगिक प्रशिक्षण (ओड़िसा), प्राथमिक स्काउट शिक्षक (बिहार ) जन्म दिनांक :- १०/०२/१९९४ सम्प्रति :- वरीय सह...