Friday, November 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: संजीव कुमार बंसल

आहिस्ता-आहिस्ता
कविता

आहिस्ता-आहिस्ता

संजीव कुमार बंसल पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) ******************** आहिस्ता-आहिस्ता क्यों बदल जाते हैं लोगों के चेहरे! आहिस्ता-आहिस्ता लेकर इम्तिहान- क्यों होते हैं सवेरे! आहिस्ता- आहिस्ता ही जिंदगी- क्यों आती है समझ! जलते चिराग पड़ने पर जरूरत- अक्सर क्यों जाते बुझ! आहिस्ता-आहिस्ता मिल ही जाता है-हर समस्या का हल, तू मान मेरी बात, आहिस्ता- आहिस्ता ही होगा तू सफल। आहिस्ता-आहिस्ता बनता है समुद्र में- जो तूफानी ज्वार, भाटे के रूप में जाएगा आहिस्ता- आहिस्ता, कर ऐतबार। गंदे पानी में जो होती है गंदगी अपार, उसे हिलाना नहीं, गंदगी सब बैठेगी आहिस्ता- आहिस्ता, बस करना इंतजार। परिचय :- संजीव कुमार बंसल निवासी : पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के ...