Monday, January 13राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान प्रदान किया गया।

कवि श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान
साहित्यिक

कवि श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान

स्वर संगीत कराओके क्लब की मधुरमय संगीत के बीच कवि श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान प्रदान किया गया। इंदौर : महू। बीती रात स्वर संगीत कराओके क्लब द्वारा आयोजित संगीत निशा में पधारे गणमान्य सर्व श्री आद. राधेश्याम यादव, श्री कैलाश दत्त पांडेय, श्रीमती अरुणा दत्त पांडेय, डॉ. विमल सक्सैना एवं डॉ. बी. के. ठक्कर एवं मधु पटेल, श्री हेमंत पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। लायनेस क्लब अध्यक्षा श्रीमती पायल परदेशी ने आकर सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया। कई स्वर साधको ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इसी क्रम में कार्यक्रम की शुरुआत महेन्द्र तौमर द्वारा सांई भजन से एवं पी एस दुबे द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके उपरांत बढ़ते क्रम में ५० स्वर साधकों द्वारा रात्रि १२:४५ तक प्रस्तुति दी जिसमें बाहरी क्षेत्रों से पधारे सुश्री क्षमा साद व भूपेंद्र जी इं...