Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: शाहरुख मोईन

दिल के औराक़ पे
ग़ज़ल

दिल के औराक़ पे

============================= रचयिता : शाहरुख मोईन दिल के औराक़ पे जब अपनी कहानी लिखना दूध को दूध सदा पानी को पानी लिखना पढ़ तो लेता हूँ मैं तहरीर तेरे चेहरे की दास्ताँ फिर भी कभी दिल की ज़ुबानी लिखना तेरे हाथों में है अब मेरे मुक़द्दर का वरक़ मेरी रातों में उजालों की रवानी लिखना कैसे जलते हैं मेरे होंठ तेरी फ़ुर्कत में मेरे होंठों पे कोई शाम सुहानी लिखना मैं महकती हुई आऊंगी किसी शाम ढले यह भी उम्मीद कभी रात की रानी लिखना हमने भी अहदे-मुहब्बत की क़सम खाई थी याद हो तुमको कोई बात पुरानी लिखना उम्र भर तेरी मुहब्बत का यक़ी  पाले रहूँ राहे-उल्फ़त में कोई ऐसी निशानी लिखना जिसको पढ़ते ही महक जायें फ़ज़ाएं *शाहरुख* बात कुछ ऐसी मेरे दोस्त सुहानी लिखना लेखिक परिचय :- नाम - शाहरुख मोईन अररिया बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी ...
है नफरत मुझे
ग़ज़ल

है नफरत मुझे

============================= रचयिता : शाहरुख मोईन है नफरत मुझे बस यहाँ रहजनी से नहीं मुझको नफ़रत किसी आदमी से| है रोटी व कपड़ा मकां भी जरुरी नहीं पेट भरता महज शायरी से| अमिट कुछ निशाँ दे गए दोस्त फिर भी नहीं है शिकायत मुझे दोसती  से | वो है बेवफ़ा यार मुझको पता पर मुझे है मुहब्बत उसी हमनशीं से| अँधेरों से ही है उजालों की कीमत तो फिर क्यों अदावत यहाँ तीरगी से| लेखिक परिचय :- नाम - शाहरुख मोईन अररिया बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लग...