Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप
कविता

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप

किरण पोरवाल सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) ******************** शेर जब दहाडता हे, मुगलो के होश उड़ा देता, ५६ इंच छाती के सामने कोई माई का लाल नहीं टीकता। हवा वेग सम चलता चेतक, वैसे चलता भाला है। जो सामने आता है उसके धड़ मस्तक भेद कर जाता है। प्रताप के शौर्य की गाथा सुन, दुश्मन के होश उड़ जाते थे, अपनी मातृभूमि की रक्षा में, चाहे प्राण भी अपने चले जाते। नहीं झुके दुश्मन के आगे, चाहे मातृभूमि का त्याग सही। चाहे खानी पड़ी घास की रोटी, चाहे जंगल मै छुपना ही पड़े। नही मिले उन गद्दारो मे, अपनी शान ना जाने दी चाहे हल्दी घाटी हुई रक्त रंजिश, चाहे मिट्टी मे घुली लालिमा सी। सच्चे वीर योद्धा थे वो, थे मातृभूमि के वीर सपूत। हिन्दू थे हिदूत्वं का खून था, वीर सिपाही भारत माता के वो। धन्य कोख माता ने जाया, न्योछावर भारत माता पर वो, शत शत नमन करते हम सब उनको, वीर योद्ध...