दो वक़्त की रोटी
विशाल कुमार महतो
राजापुर (गोपालगंज)
********************
किसानों की मेहनत भी क्या खूब रंग बिखेरती है,
लहू पसीना बनकर उनके रगों से जब निकलती हैं,,
किसानों की मेहनत भी क्या खूब रंग बिखेरती है,
लहू पसीना बनकर उनके रगों से जब निकलती हैं,,
जब नंगे बदन किसानों की उस कड़ी धूप में तपती है,
तब जाकर इन महलों में दो वक्त की रोटी बनती है ।।
दो वक्त की रोटी बनती हैं ।।
करके मेहनत खेतों में, वो फसलें भी खूब उगाते है,
बंजर भूमि जो सोया है, उसको उपजाऊ बनाते हैं।
खेतों से अन्न ले जाकर, हर शहर मे वो पहुँचाते है,
इसीलिए इस जग में वो एक अन्न दाता कहलाते है।
उनकी ही तो श्रेय से हर घर दीप-दीवाली मनती है
तब जाकर इन महलों में दो वक्त की रोटी बनती है ।।
दो वक्त की रोटी बनती हैं ।।
खेतों में जब जब फसलें उपजाऊ हो जाती है,
अन्नदाता के मन मे खूब खुशियां लहलहाती है ।
हुवे भोर तो खेतों में कोयल भी ...