Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न

विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न

पीथमपुर। सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव, रॉयल रेसीडेंसी द्वारा आयोजित दिनांक ०५ अक्टूबर २०१९ को विराट कवि सम्मेलन के आयोजक रहवासी संघ व सरपंच मेहमूद सेठ व मित्र राघवेन्द्र कुशवाह एवं अन्य मित्र जन द्वारा कवियों का श्रीफल, शॉल व पारितोषक वितरण कर भरपूर सम्मान किया गया एवं मध्य में उत्साहित होकर रूपये न्यौछावर भी किए गए। रात्रि १:३० बजे चले इस विराट कवि सम्मेलन में कवियों में विनोद सिंह गुर्जर, धीरेन्द्र कुमार जोशी, सुरेश चंद्र अस्थाना, भगवान दास तरंग, दामोदर विरमल, यश कौशल, बिंदु के पंचोली, पायल परदेशी एवं अंजना ठाकुर आदि ने रचना पाठ किया। यह आयोजन उन्हें व वहां के रहवासियों को अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन अच्छा लगा एवं अंत तक ४०० सुधी श्रोता अपने स्थान पर शांतिपूर्ण बैठ आनंद लेते रहे। अगले वर्ष और भव्यता पूर्ण कराऐंगे ऐसा वादा करते हुऐ उन्होंने आभार व्यक्त किया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ...