भारत के भारतरत्न
रूपेश कुमार
चैनपुर (बिहार)
********************
हे भारत के भारतरत्न,
जिनका युग स्वर्ण युग कहलाया,
जिनका युग कवियुग कहलाया,
जिनके जीवन में कोई मतभेद नहीं,
वही व्यक्ति भारतरत्न कहलाया।
हे भारत के भारतरत्न,
जिनके युग मे विरोधी हुये अपने,
जिनके कदमों पर सारा जग चलता था,
जिनके आगे विरोधी भी पस्त हो गए
वो व्यक्ति भारतरत्न कहलाया।
हे भारत के भारतरत्न,
जिन्होंने जीवन भर राष्ट्रधर्म अपनाया,
जिन्होंने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया,
जिसने जीवन मृत्यु को सत्य माना,
वही व्यक्ति भारतरत्न कहलाया।
परिचय :- रूपेश कुमार
शिक्षा : स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी !
निवास : चैनपुर, सीवान बिहार
सचिव : राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान
प्...