Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: राहुल शर्मा

सीधे से जीवन में उलझा इंसान
कविता

सीधे से जीवन में उलझा इंसान

राहुल शर्मा जयपुर, (राजस्थान) ******************** ईश्वर की है देन सीधा, सरल, सौम्य, मधुर जीवन। यूं ही ऐसा ही सोच अपने मन में रच दिया ये भुवन।। प्रकृति से अनजान मानुष आकर इस नरवेश में । धुंधली-सी नजर हकलाती सी आवाज इस परिवेश में।। देख मोहक रचना इस मनुष्य वासी ग्रह की। धीरे-धीरे बुनने लगा है इक कथा अपने मन ।। ये आकाश, पृथ्वी, अग्नि, हवा, जल पंचतत्व। मानव ने सुर्लभ प्रयोग यूं नाम दिये मनगढ़ंत।। प्यास व भूख मिटाने को, तन को रंगों से ढकने को। पांव की दूरियां मिटाने को, नभघर को छूने को।। इन सब को पूरा करने के लिए किये कई सृजन । प्रगति की अभिलाषा में दूर होते जा रहे सारे जन।। मनमोहक-सी धरा के सुंदर नजारे देख प्रेम-विश्वास में। दया, हित, करुणा भावों को रचा इन शब्दों में।। चलता रहा वह प्रकृति के रंगों को बदरंग करते। रंग बदला तो बदला मानव कुछ ये गहरा धरते।। धर लिए औजार नफरत, ईर्ष्या, घ...