वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ ‘रशीद’ को हिन्दी रक्षक २०२० सम्मान
इंदौर। रविवार दिनांक ९ फरवरी २०२० को इन्दौर साहित्य सागर संस्था द्वारा फूटी कोठी पर वरिष्ठ कवि श्री शरद जोशी की अध्यक्षता, हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक व अध्यक्ष श्री पवन मकवाना के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ कवि श्री चंचल रीझवानी, ओंकारलाल गहलोत, श्री नरेन्द्र मांगलिक और साहित्यकार डॉ. दीपमाला गुप्ता के विशेष आतिथ्य में अविस्मरणीय मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री हरमोहन नेमा, मनोहरलाल वर्मा 'मधुर', मनोहरलाल अग्रवाल 'मथुर', श्याम बागोरा,शिवेन्द्र जोशी, उमेश महालकरी, रामहरि राठौर 'विनम्र', रमेश धवन, मोहम्मद चाँद खां, नयन राठी, श्रीमती मंगला मिश्रा, श्रीमती कुसुम मंडलोई आदि अनेक रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ सुनाई। कुछ कवियों का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर श्री मकवाना ने वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ 'रशीद' को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० प्रदान कर ...