Saturday, January 18राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: भीमराव झरबड़े ‘जीवन’

साँसें साँसत में
गीत

साँसें साँसत में

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** चलें धार पर रहीं हमेशा, साँसें साँसत में। एक कुल्हाड़ी और दराती, मिली विरासत में।। रोज उज्ज्वला सिर पर ढोती, लकड़ी का गट्ठर, पथ पर भूखे देख भेड़िये, देह स्वेद से तर, भूख-प्यास लेकर बैठी है, देह हिरासत में।। कानी-खोटी सुनकर पाया, दाम इकाई में, नमक-मिर्च भी लाना मुश्किल, इस महँगाई में, है गरीब का सस्ता सब कुछ, यहाँ रियासत में।। पाँच बरस में एक बार ही, मंडी खुलती है, जिसमें अपने जीवन भर की, किस्मत तुलती है, वोट तलक अपनापन मिलता, हमें सियासत में।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित कर...
दूर रहो थोड़ा
गीत

दूर रहो थोड़ा

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** ख्याल रखो कुछ बिरादरी का, दूर रहो थोड़ा। अभी-अभी तो चोंच निकाली, बाहर अंडे से। लड़ने को तैयार खड़े हो, पोथी पंडे से।। आदमयुग की सभ्य रीति को, कहते जो फोड़ा।। अक्षर चार पढे क्या बच्चू, बनते हो खोजी। अमरित पीकर आरक्षण का, हरियाये हो जी।। मत दौड़ाओ, तेज हवा-सा, अक्षर का घोड़ा।। ढोल गँवार नारियों जैसे, तुम पर कृपा रही। ब्रह्मा जी ने आ सपने में, हम से बात कही।। बचो पाप से मानस के पथ, बनो नहीं रोड़ा।। मिथकों की सच्चाई पर जो, प्रश्न उठाओंगे। कानूनी पंजों में जबरन, जकड़े जाओंगे।। अब भी चोटी के हाथों हैं, कब्जे का कोड़ा।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्री...
रामकली
गीत

रामकली

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** मुर्गा बोले उसके पहले, जागी रामकली। हेंपपंप से भरने गागर, उठके पहट चली।। मैके में तो खुद नल चल के, घर में आता था। ग्वाला घंटी सात बजे नित, बजा जगाता था।। बनी ब्याहता गाँव आ गई, लाड़ो प्रेम पली।। मुर्गा बोले उसके पहले, जागी रामकली।। लीप रही अब चौका चौरा, थाप रही कंडे। अधरों पर मुस्काने भीतर, दुखड़ों के हंडे।। तपी कर्म के चूल्हे पर चढ़, गुड़ की मधुर डली।। मुर्गा बोले उसके पहले, जागी रामकली।। आदर के छींके पर सारी, ख्वाहिश टाँग रखी। बैरी दिन फटकार लगाये, रातें मगर सखी।। तन से मन से औरों के हित, बस ताउम्र जली।। मुर्गा बोले उसके पहले, जागी रामकली।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं...
गाफ़िल रामधनी
कविता

गाफ़िल रामधनी

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** रोप दिए हैं रम्य विपिन में, जब से नागफनी। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। कदम-कदम पर खड़े हुए हैं, पहरे आँखों के। उलाहनों ने जला दिये हैं, सब कस पाँखों के।। नैतिकता की सभी नीतियाँ, लगती खून सनी।। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। समता के नारे सुन फूले, मन के गुब्बारे। पहुँच नहीं पाये पर घर तक, जय के हरकारे।। सुख की तलवारें दुखड़ों पर, रहती तनी-तनी।। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। जनसेवा की पोशाकों में, कामी तन भक्षी। तान रहे हैं तम के तंबू, दिन के आरक्षी।। शहर मतों का लूट ले गई, शातिर आगजनी।। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कवि...
शब्दों के रणवीर
गीत

शब्दों के रणवीर

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** लगा रहे जयकारे केवल, शब्दों के रणवीर। गीत हुए हैं चारण सारे, अब क्या करे कबीर।। फुदक-फुदक ये बजा रहे हैं,वाह वाह की झाँझ। लिपटे हैं पति-सी सत्ता से, ज्यों हो सौतन बाँझ।। मगरमच्छ-से आँसू इनके, पल-पल हुए अधीर।। चुन-चुन कर ये मार रहे हैं, पत्थर वाले फूल। रीति नीति के काटें बोते, पथ पर ऊल-जलूल।। तमगों के चाहत में डोले, इनका सर्प ज़मीर।। छल-छंदों में लिप्त मिला है,लालकिले का फर्ज। चढ़ा हुआ भाटों के सिर भी, इसी दुर्ग का मर्ज।। रोज माॅबलिंचिंग कर ढोंगी, करते पेश नज़ीर।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प...
भूख के भजन
गीत

भूख के भजन

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** सत्ता की सड़कों पर फिसल रहें मन। और अधिक मेघ नहीं बरसाओं धन।। लूट गये व्यापारी खेत की तिजोरी। पेट ये बखारी-सा भर न सका होरी। धनिया के माथे की, बढ़ रही थकन।। छूट गई फूलों के हाथों की डोरी। बाँध गए अंटी में नोट सब सटोरी।। महँगा है आज सखे मौत से कफ़न।। काट गई है कैंची, प्रीति की सिलाई। टीस रही पंछी को, धर्म की चिनाई।। थोप दिए हैं मन पर, भूख के भजन।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं...
वासंती-बंगा
गीत

वासंती-बंगा

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** शब्दों की धक्का-मुक्की को, कविवर तुम दंगा मत कहना।। मर्यादित है संज्ञा इसको, वासंती-बंगा मत कहना।। केवल कंकड़ ही फेंके हैं, मैंने ही वे भी गुलेल से। कहीं किसी को चोट न पहुँचे, शब्द भिगोये इत्र तेल से।। नमक डालता हूँ घावों पर कहीं इसे पंगा मत कहना।।१ संता बंता और महंता, मेरे सभी सहोदर भाई। अपनी नाक दिखाने ऊँची, इनकी लंका रोज ढहाई।। राज घाट का पानी पी-पी, राजा को नंगा मत कहना।।२ ज्ञान पत्रिका अर्जित करने, भिड़ा दिये थे शब्द मवाली। काँव-काँव के राग सियासी, छीन गये इस मुख की लाली।। मुख से निकल रही जो अविरल, गाली को गंगा मत कहना।।३ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, ...
बुलडोजर का राग
कविता

बुलडोजर का राग

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** चींख रहा है अब कानों में, बुलडोजर का राग। गूंगे को गुड़-सा रस देता, सत्ता का मृदु पाग।। मौन खड़ी संसद के भीतर, प्रश्नों की बंदूक। थाम रखी हाथों ने खाली, उत्तर की संदूक।। गरल हुआ फूलों के दिल में, संचित हुआ पराग।। दुखड़ों के जंगल में बदले,सुख-सुविधा के कोष। पनप रहा बंजर आँखों में, चंबल का जल रोष।। धो न सका साबुन सत्ता का, लगे सियासी दाग।। सीना फाड़ दिखाये श्रद्धा,बहुमत का अन्याय। जंगी ताले में बैठी हैं....आशाएँ निरुपाय।। फैल गई है गली-गली तक, तानाशाही आग।। सेवक पंजे करते पग-पग, अब खूनी तकरार। स्वप्न भूख के थके दौड़कर, पीछे छोड़ गुबार।। हवा बसंती भूल गई है, सद्भावों के फाग।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है...
उगा रहा खेतों में सूरज, अब लोहे के शूल
गीत

उगा रहा खेतों में सूरज, अब लोहे के शूल

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** उगा रहा खेतों में सूरज, अब लोहे के शूल। सड़कों पर राही का स्वागत, करते तभी बबूल।। कटे पंख के सुग्गे जिनका, जागा अभी जमीर। लेकर कैंची काट रहे पर, डरे न जो रणधीर।। जगह-जगह पर बिछा रहे हैं, फाँसे ऊल-जलूल।। नशा भक्ति का चढ़ा अभी तक, पड़ा उनींदा भोर। पुरवा-पछुआ के मृदु स्वर में, रहा न अब वह जोर।। धूल झोंक, बन बैठा उर में, अंधड़ स्वयं रसूल।। उगा रहा खेतों में सूरज, अब लोहे के शूल। सड़कों पर राही का स्वागत, करते तभी बबूल।। कटे पंख के सुग्गे जिनका, जागा अभी जमीर। लेकर कैंची काट रहे पर, डरे न जो रणधीर।। जगह-जगह पर बिछा रहे हैं, फाँसे ऊल-जलूल।। नशा भक्ति का चढ़ा अभी तक, पड़ा उनींदा भोर। पुरवा-पछुआ के मृदु स्वर में, रहा न अब वह जोर।। धूल झोंक, बन बैठा उर में, अंधड़ स्वयं रसूल।। अश्वमेघ को दौड़ रहा है, अहंकार का...
पौष-माघ के तीर
गीत

पौष-माघ के तीर

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** बींध रहे हैं नग्न देह को, पौष-माघ के तीर। भीतर-भीतर महक रहा पर, ख्वाबों का कश्मीर।। काँप रही हैं गुदड़ी कथड़ी, गिरा शून्य तक पारा। भाव कांगड़ी बुझी हुई है, ठिठुरा बदन शिकारा।। मन की विवश टिटिहरी गाये, मध्य रात्रि में पीर।।१ नर्तन करते खेत पहनकर, हरियाली की वर्दी। गलबहियाँ कर रही हवा से, नभ से उतरी सर्दी।। पर्ण पुष्प भी तुहिन कणों को, समझ रहे हैं हीर।।२ बीड़ी बनकर सुलग रहा है, श्वास-श्वास में जाड़ा। विरहानल में सुबह-शाम जल, तन हो गया सिंघाड़ा।। खींच रहा कुहरे में दिनकर, वसुधा की तस्वीर।।३ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परि...
हुई समीरण संदल
गीत

हुई समीरण संदल

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** यौवन के उर्वरा धरा पर, खिले प्रीति के पाटल। नाचे मन चंचल।। भावों का प्रस्पंदन तन में, लेने लगा हिलोरे। स्वप्निल चित्र छापने वाले, पृष्ठ पड़े जब कोरे।। प्रस्वेदी तन लगा महकने, हुई समीरण संदल।। नाचे मन चंचल.... (१) दिव्य प्रगल्भा सम्मोहन की, कुसुमित सेज सजाती। चटुल दृगों के संकेतों से, मुझको पास बुलाती।। लोहित लब पर मधु नद जैसे, स्वर उसके हैं प्रांजल।। नाचे मन चंचल....(२) स्वाति बूँद की आस सजाये, मन का चातक डोले। स्वागत में अभिसारी दृग भी, द्वार प्रणय का खोले।। ऋतुपति ने छू किया पलाशी, दग्ध देह का अंचल।। नाचे मन चंचल....(३) परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां,...
हम बासी उपमाओं से
गीत

हम बासी उपमाओं से

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** टँगे अरगनी पर हम बासी उपमाओं-से। साध लिया है लक्ष्य व्यंजना ने जुगाड़ कर। हार गया अभिधा का भाषण लट्ठमार कर।। जीत न पाये जीवन का रण प्रतिमाओं से। टँगे अरगनी पर हम बासी उपमाओं-से।। १ वंचित रहे विशेषण अपने कर्म पंथ पर। सर्वनाम हम, हिस्से आया गरल सरासर।। जान बचाने भाग रहे हम संज्ञाओं से। टँगे अरगनी पर हम बासी उपमाओं-से।। २ कूड़ा-करकट धूल हुए उपमान हमारे। संबंधों की नदियों ने दो दिए किनारे।। किंतु बहें हम नौ रस बन के कविताओं से। टँगे अरगनी पर हम बासी उपमाओं-से।। ३ तथ्य हीन शब्दों के जाले में नित उलझे। प्रश्न प्यास के रहे उम्र भर ही अनसुलझे।। हाथ जलाते रहे रोज हम समिधाओं से। टँगे अरगनी पर हम बासी उपमाओं-से।। ४ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ क...
इसके जद में सब आयेंगे
गीत

इसके जद में सब आयेंगे

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** तूफ़ानों-सी बढ़ी रैलियाँ, समरसता का वंश मिटाने। इसके जद में सब आयेंगे।। सघन तिमिर है आम्र वृक्ष भी, लगे खड़ा हो प्रेत वहम का। संस्कारित कुछ शृंग-श्रेणियाँ, खोज रही अस्तित्व स्वयं का। अनुबंधों की धुँधली शर्तें, बनकर मौत खड़ी सिरहाने।। इसके जद में सब आयेंगे।। सावन के घन संभाषण से, कर देते हैं जादू-टोना। अलगावों के दावानल में, सुलग उठा है कोना-कोना।। विश्वासों की मीनारों में, दिखते हैं अब रोग पुराने।। इसके जद में सब आयेंगे।। अट्टहास मौसम का सुनकर, पंछी होने लगे प्रवासी। धुआँ-धुआँ है सभी दिशाएँ, आँखों में निस्सीम उदासी।। जिह्वा पर ताले के भूषण, आजादी पर मारे ताने।। इसके जद में सब आयेंगे।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना ...
उपजाऊ रेत
गीत

उपजाऊ रेत

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** कविता के गाँव हुई, उपजाऊ रेत। लहकने लगे हैं अब, छंदों के खेत। शब्दों के सागर से, चुन-चुन के रत्न। सजा रहा आँगन को, धैर्य का प्रयत्न। पढ़ें गीत सोहर के, चिंतन अनिकेत।। लहकने लगे हैं अब, छंदों के खेत।।१ बाल रहे द्वार दीप, प्रमुदित अनुप्रास। संधि करे नैनों से, चपल सब समास। शिल्प कथ्य साध रहा, व्याकरणिक प्रेत।। लहकने लगे हैं अब छंदों के खेत।।२ लगे रंग रोगन में, सधे अलंकार। लीप रहे भाषा की, खुरदुर दीवार। रसिक व्यंजना परसे, नौरस समवेत।। लहकने लगे हैं अब छंदों के खेत।।३ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के सा...
आ न सकूँगी इस राखी में भैया कुछ मजबूरी है
गीत

आ न सकूँगी इस राखी में भैया कुछ मजबूरी है

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** आस मिलन की माँ बापू से, फिर इस साल अधूरी है। आ न सकूँगी इस राखी में, भैया कुछ मजबूरी है।। पैरोकार नहीं है कोई, निष्ठुर यहाँ जमाने में।। सदय ससुर पर मिर्ची ननदी, शातिर है भड़काने में। कटुक करेले-सी सासू के, मुख में बस अंगारे है, माहिर हैं सब पास पड़ोसी, घर में आग लगाने में।। गऊ सरीखे जीजा तेरे, देवर मीठी छूरी है। आ न सकूँगी इस राखी में, भैया कुछ मजबूरी है।।१ बीज खाद की चढ़ी उधारी, गेह गिरस्थी है घायल। खेतों में हो सकी बुआई, जब गिरवी रख दी पायल। भैंस बियानी घर की जब से, बंद दूध की चंदी पर, मुझे दिहाड़ी मिल जाती है, पंचायत जो है कायल।। पेट पालने को सच भैया, कुछ श्रमदान जरूरी है। आ न सकूँगी इस राखी में, भैया कुछ मजबूरी है।।२ नाम लिखाया है काॅलिज में, बिटिया का रजधानी में। फेल हो गया गुड्डू ...
दीवारें पत्थर की
गीत

दीवारें पत्थर की

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** हाथ हथौड़ी ले शिक्षा की, छेनी साथ हुनर की। तोड़ रही सच आज नारियाँ, दीवारें पत्थर की।। जकड़े थे कोमल भावों पर, रूढ़िवाद के बंधन। हाथ-पाँव चक्की-चूल्हे में, झुलसे बनकर ईंधन। परंपराओं की कैंची ने, बचपन से पर काटे, पाषाणी सदियों ने इनके, सुनें न अब तक क्रंदन।। प्रीति युक्त जिनके चरित्र को, पुड़िया कहा जहर की। तोड़ रही सच आज नारियाँ, दीवारें पत्थर की।।१ कसी कसौटी पर छलना के, आदिम युग से नारी। वत्सल पर धधकाई जग ने, लांछन की चिनगारी। धरा तुल्य उपकारी जिसके, भाव रहे हो उर्वर, हुए नहीं संतुष्ट भोग कर, रागी स्वेच्छाचारी।। हर पड़ाव पर बनी निशाना, व्यंग्य युक्त नश्तर की। तोड़ रही सच आज नारियाँ, दीवारें पत्थर की।।२ उठ पौरुष के अहंकार ने, पग-पग डाले रोड़े। गाँठ प्रीति की जिनसे बाँधी, ताने सबने कोड़े...
विषधर-सा मौसम
कविता

विषधर-सा मौसम

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** फन काढ़े विषधर-सा मौसम, सीने पर डोले। कृषकों की रोटी पर बरसे, बेमौसम ओले।। प्यासा सावन मरा माँगते, चुल्लू भर पानी। नाच रही फागुन के आँगन, अब बरखारानी। खलिहानों के दुखिया उर पर, काले बदरा ने, तूफानों की गारत लाकर, कर ली मनमानी।। बिना सूचना के दागे हैं, दुखड़ों के गोले। कृषकों की रोटी पर बरसे, बेमौसम ओले।।१ पटवारी के अक्खड़पन में, खेती रोज मरी। घर पटेल के बैठ खाट पर, गिरदावरी भरी। मुआवजे पर निर्मम कैंची, टेढ़ी चाल चले, होरी के अँगुली की गिनती, होती कहाँ खरी।। हर हिसाब पर हुक्मरान का, गब्बरपन बोले। कृषकों की रोटी पर बरसे, बेमौसम ओले।।२ बीज खाद की चढ़ी उधारी, लागत माटी में। बहा मुफ्त में खून पसीना, इस परिपाटी में। चना-चबेना रूखी-सूखी, रोटी से लड़कर, हार गया है कृषक खेत की, हल्दी घाटी में।। जीत गई बेर...
ईर्ष्या हुई गझिन…
कविता

ईर्ष्या हुई गझिन…

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** ताज और तलवार चुभोते, चौराहे पर पिन। सद्भावों के कलधौती दिन, होने लगे मलिन।। ढीली गाँठे कसने बैठा, संविधान स्वैच्छिक। प्यास बुझाने लगे लहू से, नर पिशाच वैदिक।। आग लगा जाती बस्ती में, ईर्ष्या हुई गझिन।। रोज स्वार्थ का कुंभ नहाते, कपटी वैरागी। उजला दिखने फेंक रहे हैं, कालिख ही दागी।। गले लगाकर घोंप रहा है, छुरा पेट नलिन।। शब्दों के कृषकों ने बो दी, अपघाती फसलें। पगलाई है चर कर जिसको, मानव की नस्लें।। सरल प्रश्न जीवन के सत्ता, करती रही कठिन।। वरक चढ़े रिश्ते परकोटे, कर देते नंगे। जयकारे है सम्मुख पीछे, प्रायोजित पंगे।। डुबो गया है भाटा फिर से, निकले नये पुलिन।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आ...
बकुल वीथिका के सौरभ में
गीतिका

बकुल वीथिका के सौरभ में

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** आधार छंद - सार छंद बकुल वीथिका के सौरभ में, प्रेम-पंथ महमाता। गंधसार तुम बन खंजन मैं, देख तुम्हें ललचाता।।१ विधुवदनी तुम पूरनमासी, बन छत पर जब आती, दृग-सागर में प्रणय-पुस्तिका, पढ़ मैं नित्य नहाता।।२ सांध्य दीप-सी ढ्योड़ी को तुम, जगमग ज्यों कर देती, हृदयांचल के मंदिर में मैं, तुम्हें सजा हर्षाता।।३ अवगुंठन की आड़ लिए तुम, मंद-मंद शर्माती, पाटल अधरों पर प्रियता का, चुंबन मैं धर जाता।।४ रति रंभा तुम परिरंभन की, आस लगा जब बैठी, यह मन वासव प्रमुदित होकर, ठुमके साथ लगाता।।५ प्यास पपीहे सा तड़पाती, मन के मरुथल को जब, तुहिन कणों को भर सीपी में, तुम्हें पिलाने आता।।६ सुधियाँ ओढ़े सो जाती तुम, सपनों के बस्ती में। चंचरीक मैं सारंगी पर, लोरी मधुर सुनाता।।७ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्र...
नवनीत
कविता

नवनीत

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** समरसता के पथ पर रोपे, छल ने बेर बबूल। पाँव बचाना फटे न फँसकर, भैया कहीं दुकूल।। जले पंख सपनों के सम्मुख, नैन हुए रीते। शाकाहारी के जीवन में, छोड़ दिए चीते।। चलता है अब लाठी से ही, इस जंगल का रूल। पाँव बचाना फटे न फँसकर, भैया कहीं दुकूल।। ऊँची चिमनी ने वैचारिक, धुआँ बहुत उगला। पर्यावरण प्रदूषित करके, समझा हुआ भला।। भूख प्यास की कर दी उसने, सच में ढीली चूल। पाँव बचाना फटे न फँसकर, भैया कहीं दुकूल।। धुँधले नभ में अंतर्मन के, दृष्टि दोष जागे। खाई खोदी गई जिधर को, पाँव उधर भागे।। समझ रही है आज तर्जनी,कल की थी जो भूल। पाँव बचाना फटे न फँसकर, भैया कहीं दुकूल।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अ...
प्रिये! तुम्हारे रूप का …
दोहा

प्रिये! तुम्हारे रूप का …

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** प्रिये! तुम्हारे रूप का, ज्यों ही खिला बसंत। नैनों में हँसने लगा, सुधियों का हेमंत।।१ ठिठुरन ले जब आ गई, माघ-पौष की रात। बैरन निंदियाँ कर रही, रोज कुठाराघात।।२ प्रत्यूषा के द्वार पर, दिखलाने औचित्य। कुहरे का स्वेटर पहन, घूम रहा आदित्य।।३ साया ज्यों ही झूठ का, लगा निगलने धूप। गरम चाय की केतली, ले आया ठग भूप।।४ शर्मिंदा जब-जब हुआ, कर्मों पर दरबार। लिखते गौरव की कथा, चारण बन अखबार।।५ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आ...
मृगनयनी के दृग चटुल, छोड़ रहे ब्रह्मास्त्र….
दोहा

मृगनयनी के दृग चटुल, छोड़ रहे ब्रह्मास्त्र….

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** मृगनयनी के दृग चटुल, छोड़ रहे ब्रह्मास्त्र। बचना हैं तो आप भी, पढ़ें प्रीति का शास्त्र।।१ चंचरीक मन खोलकर, बैठा हृदय गवाक्ष। पढ़े प्रीति की पत्रिका, गोरी के पृथुलाक्ष।।२ भुजपाशों में कैद हो, विहँस उठा शृंगार। जीत गया तन हार कर, मन का वणिक विचार।।४ मेघावरियाँ प्रीति की, बरस रही रस धोल। नर्तन करे कपोल पर, कुंतल भी लट खोल।।४ अवगुंठन कर यामिनी, पढ़े प्रणय के गीत। निक्षण की अभ्यर्थना, स्वीकारो मन मीत।।५ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं...
गहरे अँधियारे
गीत

गहरे अँधियारे

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** श्रद्धा का विषवर्धक दरिया, तोड़ रहा नित नर्म किनारे। स्वच्छ पुलिन को निक्षेपण में, सौंप रहा गहरे अँधियारे।। छल के पाँसे लेकर बैठी, मैले मन की मथुरा काशी। पाप-पुण्य की ले दोधारी, हरिद्वार हो गया विनाशी। यहाँ लगाती साँझ सबेरे, भूख निमज्जन कर जयकारे।। क्रत्रिम दिनकर ने ही की है, ऊँच-नीच की हेराफेरी। पोथी के पन्ने-पन्ने पर, छल-छंदों ने जीत उकेरी।। अधनंगे मजरे-टोले के, हिस्से आये आँसू खारे।। सुप्त देह में चेतनता की, जब-जब उठती रही तरंगें जितने बिल से बाहर निकले, उतनी गहरी हुई सुरंगें।। रक्त-बीज से उगते परचम, जिह्वा पर रखते अंगारे।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, ...
अपनी प्रीति का आया प्रिये प्रसंग
कविता

अपनी प्रीति का आया प्रिये प्रसंग

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** दोहा सप्तक जब भी अपनी प्रीति का, आया प्रिये प्रसंग। अंग-अंग में जीव के, कुसुमित हुआ अनंग।।१ नैन मिले मन फिर बदन, हुई प्रीति की वृष्टि। पुलक-पुलक कर दे रही, शुभाशीष कुल सृष्टि।।२ दिवस कोकिला की तरह, गाये राग मलार। पिया मिलन पर हो गई, रातें हरसिंगार।।३ मेरे दिल के ओर है, उसके नैन गवाक्ष। चुंबन के शर छोड़ती, विहँस विहँस मंदाक्ष।।४ प्रणय निवेदन भेज कर, भूला तन दुष्यंत। मन शाकुन्तल खोजता, पर्ण-पुष्प में कंत।।५ चंचरीक प्यासे नयन, बन कर तुलसीदास। जिधर पुष्प रत्नावली, करते उधर प्रवास।।६ शृंगारित विद्योतमा, आ न सकी जब पास। विप्रलंभ गढ़ता गया, तन मन कालीदास।।७ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप ...
आधार छंद
छंद, दोहा

आधार छंद

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** आधार छंद - दोहा सपनों के आकाश में, पंछी बन संसार। दिखा रहा जादूगरी, रिश्तों को संहार।।१ दृष्टि प्रवंचक घूरती, तन का स्वेद निचोड़, तृषित नैन से भूख के, बहे अश्रु की धार।।२ व्यथित हुई हैं चींटियाँ, भूल गयी प्रतिरोध। यह मौसम जो दे रहा, कोड़े की फटकार।।३ संस्कारों का आवरण, तार-तार कर शर्म। बना रहा मन क्रूरतम, धर्म मनुजता मार।।४ सड़कों पर ज्वालामुखी, घर-घर में आक्रोश। समरसता को दे दिया, उन्मादक आहार।।५ तख्ती बैनर झंडियाँ, जलसों के परवाज। मार रहे सौहार्द को, बन घातक हथियार।।६ सत्ता के घर कैद में, सुख की धवल प्रभात। चढ़ सीने पर दीन के, करे बदन विस्तार।।७ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी ...