Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: भानु प्रताप मौर्य ‘अंश’

जहाँ पुकारोगी मैं मिलूंगा
कविता

जहाँ पुकारोगी मैं मिलूंगा

भानु प्रताप मौर्य 'अंश' बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) ******************** कहा था तुमनें मैं हर जगह हूँ, जहाँ पुकारोगी मैं मिलूँगा। मैं हर जगह हूँ धरा गगन में, जहाँ कहोगी वहीं मिलूँगा।। हुआ है क्या अब कहाँ हो मोहन, सजल नयन हैं बुला रही हूँ। धरा गगन में अगर कहीं हो, पता बता दो मैं आ रही हूँ।।(१) खिली जो पाती है हमने मोहन, वो क्या अभी तक मिली नहीं है। अगर सदेंशे की मेरी पाती, मिली है तुमनें पढी नहीं है।। सिखाने आये है हमको ऊधौ, की ब्रम्ह में मन को हम रमाये। लिखा था मैंने कब आओगे तुम न आके हो तुम कि से पठाये।।(२) मुझे कहीं भूलें हो कन्हैया, मैं उन्हें कुछ नहीं कहूंगी। तुम्हें जो मोहन है याद राधे, तो मैं तेरे बिन न जी सकूंगी।। है पीर मन में उठी जो कान्हा, वो दूर होगी तुम्हीं हरोगे। है द्वारका धीश हाथ तेरे, जो चहोगे वही करोगे।।(३) न आओगे लैटकर के वापस, न जाने देती जो जान जाती। बडे चतुर हो यसोदा नं...