छठ व्रत करते है।
प्रीति शर्मा "असीम"
सोलन हिमाचल प्रदेश
********************
हे! सूर्य देव
प्राणों के वेग
हम प्रणाम करते है।
छठ व्रत करते है।
जीवन को तुम ही,
प्रकाशित करते हो।
चर-अचर जीवन का,
तुम ही संचालन करते हो।
जीवन को,
ज्ञान और आशा से,
परिभाषित करते हो।
नित उठ हम आपका
वंदन करते है।
आभार व्यक्त करते है।
तुम्हें प्रणाम करते है।
छठ व्रत करते है।
उर्जा का तुम स्रोत
किरणों से,
जगत को करते ओतप्रोत।
नित-नित हम
वंदन करते है।
हम छठ व्रत करते है।
रहे तुम्हारा आशीर्वाद
यहीं शुभ मंगल गान करते है।
परिचय :- प्रीति शर्मा "असीम"
निवासी - सोलन हिमाचल प्रदेश
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करक...