Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: प्रणय दान … भाग- २

प्रणय दान … भाग- २
कहानी

प्रणय दान … भाग- २

तेज कुमार सिंह परिहार सरिया जिला सतना म.प्र. ******************** द्वितीय भाग बेटा पयपान करते-करते सो गया मा अपने काम मे लग गयी। संयुक्त परिवार में घर के बहुत काम हो जाते है पति चार भाई थे समय के साथ परिवार में हिस्सा बाट हुआ पुराने घर से कुछ दूरी पर अपना मकान बना कर रहने लगे पर भाइयों का आपसी लगाव कम नही हुआ अब उर्मिला चार बेटे और एक बेटी की माँ बन चुकी थी पति चन्दर किसान थे अच्छी खेती थी गुजारा आराम से चल रहा था बड़ा बेटा पिता के कामो में हाथ बंटाने लगा, उसने अपनी पढ़ाई मिडिल से ही छोड़ दी थी, दूसरा बेटा प्रकाश पढ़ने में बहुत अच्छा था दोनों छोटे बेटे और बेटी भी स्कूल जाने लगे थे। प्रकाश जब मिडिल में गया तब दोनों पति पत्नी उसके आगे की पढ़ाई के लिए चिंतित रहने लगे कारण इसके बाद स्कूल ८ किमी दूर था शहर में जाना पड़ता था l माता पिता हमेसा अपने बच्चों के लिये अच्छा ही सोचते है...