Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: प्रकाश पटाक

तू कहाँ जा चला जा रहा
कविता

तू कहाँ जा चला जा रहा

प्रकाश पटाक सुंद्रैल सतवास (देवास) ******************** सम्मान की खोज में, लालचों के बोझ में, अहंकार को लादकर, अपनो को बिसारकर, तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। अनंत आशाएं लिए हुए, मर-मर कर जिए हुए, भूख-प्यास त्याग कर, भला बुरा न विचार कर, तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। कर्तव्यों की साँझ हुई, भावनाएं बांझ हुई, मुखौटों कों ओढ़कर, स्वयं को कही छोड़कर, तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। कामनाओं को छोड़कर, स्वयं को तू जान ले, आनंद की खोज में भव को बिसार दे, मत भटक संसार में अहं पर तू चोट कर, भौतिकता की चाह में गर्त में क्यों जा रहा। तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। परिचय :- प्रकाश पटाक पिता : श्री गजेंद्र पटाक माता : श्रीमती ललिता पटाक निवासी : ग्राम. सुंद्रैल तहसील- सतवास जिला- देवास घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी...