आओ बच्चों तुम्हें बताएँ
धर्मेन्द्र कुमार श्रवण साहू
बालोद (छत्तीसगढ़)
********************
आओ बच्चों तुम्हें बताएँ
समझो बाल सम्मान की ।
बाल दिवस का त्योहार है आज
संस्कारों से भरा खान की ।।
माता पिता के राजदुलारे
चाचा नेहरू कहलाते हैं ।
बच्चों के वे हैं प्यारे
इसीलिए बाल दिवस मनाते हैं।
गाँधी टोपी पहनते कुरता
और लाल गुलाब लगाते हैं।
नेहरू का जन्म दिवस मनाएँ
उनके आदर्शों को अपनाते हैं ।
देखो ऊपर तस्वीर है जिनके
नेहरू की पहचान की
बाल दिवस का त्योहार है आज
संस्कारों से भरा खान की ।
खेलो कूदो और बनो गुणवान
पढ लिखकर बनाओ पहचान ।
माता पिता का कहना मानो
बड़े बुजुर्गों का करो सम्मान ।
मिला तुम्हें बाल अधिकार
जीवन स्तर का ये वरदान ।
भेदभाव न करो शिक्षा की
लड़की लड़का एक समान ।
जीवन की मूलभूत जरूरत है
समझो रोटी कपड़ा मकान की ।
बाल दिवस का त्योहार है आज
संस्कारों से भरा खान की ।
ज...