Sunday, December 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: दिव्योत्थान एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी

संस्था दिव्योत्थान का निःशुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न
सामाजिक

संस्था दिव्योत्थान का निःशुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिव्योत्थान एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा दिव्यांग एवं बस्ती के बच्चों को निःशुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम रखा गया। पतंग वितरण कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर १००८ प.पू. श्रीदादूजी महाराज मुख्य अतिथि डॉ. दीपमालाजी गुप्ता विशिष्ट अतिथि रुचिताजी नीमा विशेष अतिथि जितेंद्रजी यादव, चंद्रशेखरजी लहरी, अनिलजी शिंदे, मनोजजी सवालिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने अपना व परिवार की समस्याओं के बारे में संस्था को अवगत कराया और साथ ही कविता पाठ भी किया शिव सिटी के मेन गेट पर दिव्यांग एवं बस्ती के बच्चों का जमावड़ा अल सुबह से हो गया था बड़ी संख्या में बच्चे निःशुल्क पतंग पाने को उत्सुक थे। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया अतिथियों ने बच्चों को अपने उद्भोदन में मकर संक्रांति पर्व के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान करते ...